Haryana News: शराब ठेके के विवाद में चली गोलियां, पूर्व सरपंच सहित दो लोग घायल

First Ever News Admin
3 Min Read

हरियाणा के सोनीपत में शराब ठेके के विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी का मामला सामने आया है। बता दें कि मामला खरखोदा थाना क्षेत्र के गांव पीपली का है, यहां शराब ठेकों को लेकर 2 शराब माफियाओं में विवाद हो गया। rn

rn

दरअसल शुक्रवार को शराब माफिया भूपेंदर के भाई जितेंद्र और उसके साथियों ने मिलकर गांव पीपली निवासी पूर्व सरपंच रामनिवास पर गोलियां चला दी। इसके बाद पूर्व सरपंच रामनिवास की बेरहमी से पिटाई भी की। तो वहीं पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हालाकि सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही घटना के बाद से इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है। rn

rn

आपको बता दें कि खरखोदा थाना क्षेत्र दो शराब माफियाओं की वजह से चर्चा में है। इनमें एक भूपेंदर जो कि सिसाना निवासी है, जिस पर लॉकडाउन के दौरान खरखोदा थाना क्षेत्र के माल खाने से शराब चोरी कर बेचने का आरोप है। तो वहीं दूसरा गुट रामनिवास पूर्व सरपंच पीपली का है, जो कि आजकल शराब के धंधे में जोर आजमाइश कर रहा है।rn

rn

बताया जा रहा है कि रामनिवास पर भी हत्या जैसे संगीन अपराधिक मामले दर्ज हैं। रामनिवास पर भूपेंद्र गुट के हमले के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, जिसके बाद सोनीपत पुलिस भी अलर्ट नजर आ रही है। तो वहीं इस हमले के बाद रामनिवास का रोहतक के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। rn

rn

वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि कल देर शाम गांव पिपली के शराब ठेके के पीछे बने एक दफ्तर में गोलियां चलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी इस गोलीबारी में डॉग पीपली के पूर्व सरपंच रामनिवास को एक गोली लगी है। जिसका इलाज रोहतक में चल रहा है। उसने अपने बयान में बताया है कि भूपेंद्र नाम के शराब व्यापारी के कहने पर उसके भाई जितेंद्र और उसके साथियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

हालांकि इस हमले में सुमित नाम के एक शख्स को भी गोली लगी है जो कि भूपेंदर गुट का बताया जा रहा है, सीसीटीवी के आधार पर हम आगामी कार्रवाई कर रहे हैं क्राइम ब्रांच और सोनीपत खरखौदा थाना पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। rn

Share This Article