Bollywood News: ये 9 बॉलीवुड हसीनाएं हर फिल्म के लेती है करोड़ों रुपये, सबसे टॉप पर है ये एक्‍ट्रेस

First Ever News Admin
3 Min Read

Bollywood Highest Paid Actress: फिल्में तो हम सभी देखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इन फिल्मों में अभिनय करने वाली एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए कितनी फिस लेती हैं। अगर नहीं जानते तो कोई बात नहीं आज हम सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली एक्ट्रेस के बारें में आपको बताने जा रहे हैं। बॉलीवुड (Bollywood) एक बड़ी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के रूप में जानी जाती है, यहां के कई एक्‍टर (Actor) और एक्‍ट्रेस (Actress) ने हॉलीवुड (Hollywood) में अपनी जगह बनाई है। आज हम कुछ ऐसे एक्‍ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक मूवी के लिए करोड़ों रुपये की फीस लेती हैं।

प्रियंका चोपड़ा:

इनमें सबसे पहला नाम आता है प्रियंका चोपड़ा का, आपको बता दें कि प्रियंका एक मूवी के लिए 15 से लेकर 40 करोड़ रुपये तक की फीस लेती हैं, इतना ही नहीं इन्‍होंने हॉलीवुड में अपनी एक पहचान बनाई है।rn

दीपिका पादुकोण:

तो वहीं दूसरे नंबर पर आता है दीपिका पादुकोण का नाम, आपको बता दें कि दीपिका एक मूवी के लिए 15 से लेकर 30 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।rn

क्‍वीन स्‍टार कंगना:

तो वहीं तीसरे नंबर पर आती है, क्‍वीन स्‍टार कंगना। आपको बता दें कि ये हर मूवी के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करती हैं, ये एक फिल्‍म में काम करने के लिए 15 से लेकर 27 करोड़ रुपये लेती है। rn

कट्रीना कैफ:

तो वहीं इसके बाद चौथे नंबर पर नाम आता है कट्रीना कैफ का, आपको बता दें कि ये हर मूवी के लिए 15 से 21 करोड़ रुपये लेती हैं।rn

आलिया भट्ट:

तो वहीं पांचवे नंबर पर नाम आता है आलिया भट्ट का, ये एक मूवी में काम करने के लिए 10 से 20 करोड़ रुपये लेती हैं। साथ ही इनका फोर्ब्स के 100 सेलिब्रिटी लिस्‍ट में भी नाम आ चुका हैrn

अनुष्‍का शर्मा:

इसके बाद छठे नंबर पर नाम आता है अनुष्‍का शर्मा का, आपको बता दें कि ये हर मूवी के लिए 8 करोड़ रुपये से लेकर 12 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं।rn

ऐश्वर्या राय बच्चन:

इसके बाद नाम आता है बॉलीवुड की सबसे सफल एक्‍ट्रेस में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन का, बता दें कि ये हर फिल्‍म के लिए 10 करोड़ रुपये लेती हैं।rn

नैनतारा:

तो वहीं इसके बाद नैनतारा भी साउथ सिनेमा की एक पॉपुलर एक्‍ट्रेस हैं, बता दें कि यह 2 करोड़ से लेकर 10 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं। rn

सामंथा रुथ प्रभु:

तो वहीं सामंथा रुथ प्रभु तेलुगु और तमिल फिल्‍म इंडस्‍ट्री में काम करती हैं, और एक सुपरस्‍टार हैं, बता दें कि ये हर फिल्‍म या वेब सीरिज के लिए 3 करोड़ रुपये से लेकर 8 करोड़ रुपये तक लेती है।rn

rn

rn

rn

Share This Article