ICICI Securities: ICICI सिक्योरिटीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की 29 जून यानी आज हुई मीटिंग में ICICI सिक्योरिटीज के डिलिस्टिंग को मिली मंजूरी दे दी गई है। दरअसल इस बात की जानकारी ICICI सिक्योरिटीज ने रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है। rn
rn
आपको बता दें कि डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने गुरुवार को कहा कि वो डीलिस्टिंग के बाद अपनी पेरेंट कंपनी ICICI बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी यानी सब्सिडियरी बन जाएगी। साथ ही इस व्यवस्था के तहत ICICI सिक्योरिटीज के पब्लिक शेयरहोल्डर्स को कंपनी के हर 100 इक्विटी शेयरों के बदले में ICICI बैंक के 67 इक्विटी शेयर अलॉट किए जाएंगे।rn
rn
आपको बता दें कि ICICI सिक्योरिटीज ने हाल ही में अपने मार्च तिमाही के रिजल्ट्स की अनाउंसमेंट की थी। तो वहीं कंपनी का मार्च तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 23{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} की गिरावट के साथ 263 करोड़ रुपए रहा। ब्रोकरेज फर्म ने शेयरहोल्डर्स के लिए 5 रुपए की फेस वैल्यू पर 9.25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की थी।rn
rn
आपको बता दें कि ICICI सिक्योरिटीज एक ब्रोकरेज फर्म है, यह मुख्यरूप से 4 बिजनेस सेगमेंट-ब्रोकिंग (इक्विटी, डेरिवेटिव आदि), फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स का डिस्ट्रिब्यूशन (लोन, इंश्योरेंस, PMS आदि), इनवेस्टमेंट बैंकिंग और प्राइवेट वेल्थ मैनेजमेंट (PWM) में कारोबार करती है।rn
rn
तो वहीं मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ICICI सिक्योरिटीज अपने रेवेन्यू के लिए मुख्यतौर पर इक्विटी मार्केट पर निर्भर थी, इसी वजह से उसे हाल में मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा और उसके ब्रोकिंग रेवेन्यू में भी गिरावट आई।