Big Breaking: डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की पार्टी JJP को बड़ा झटका, हलका प्रधान समेत 70 ने छोड़ी जजपा

First Ever News Admin
2 Min Read

हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावी सरगर्मियों के बीच हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की पार्टी JJP को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि हरियाणा के जींद में 2 जुलाई को जुलाना में सोनीपत संसदीय क्षेत्र की पार्टी की रैली है, और इससे पहले ही जुलाना हलका के प्रधान वेदपाल के नेतृत्व में 70 से अधिक पदाधिकारियों ने जजपा छोड़ दी। दरअसल जुलाना में 2019 के विधानसभा चुनाव में जजपा को चुनाव जीताने में इस टीम का बड़ा योगदान रहा था।rn

rn

आपको बता दें कि जींद की जाट धर्मशाला में गुरुवार को पत्रकार वार्ता में हलका के प्रधान वेदपाल , प्रेस प्रवक्ता आनंद लाठर, सुरेंद्र खटकड़ समेत पार्टी के 70 से ज्यादा पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। तो वहीं पार्टी छोड़ने वाले नेताओं ने कहा कि जेजेपी विधायक अमरजीत ढांडा और जिला प्रधान कृष्ण राठी ने पुराने कार्यकर्ताओं को अनदेखा किया है। rn

rn

साथ ही आरोप है कि डिप्टी सीएम ने भी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भावनाओं को नहीं समझा। अब भारी मन से जेजेपी को अलविदा कह रहे हैं। जेजेपी को अलविदा कहने के साथ ही जुलाना विकास संगठन के नाम से नया मंच खड़ा करने की घोषणा की।rn

rn

आपको बता दें कि जेजेपी के हलका प्रधान वेदपाल , प्रेस प्रवक्ता अनांद लाठर, सरेंद्र खटकड़, पवन सैनी, उर्मिल मलिक समेत लगभ 70 पदाधिकारी और कार्यकर्ता पत्रकार वार्ता में पहुंचे। इन सभी ने हाथ उठाकर जेजेपी को छोडने का ऐलान किया। वेदपाल भनवाला, आनंद लाठर ने कहा कि उन्होंने 9 दिसंबर 2018 को चौधरी देवीलाल और ओमप्रकाश चौटाला के समय की इनेलो को छोड क़र जींद में जेजेपी का दामन थामा था। rn

Share This Article