Aaj Ka Rashifal: रविवार, 25 जून 2023 इस राशि वालें को शेयर मार्केट से लाभ होगा, जानें आज का राशिफल

First Ever News Admin
5 Min Read

Daily Horoscope Sunday, June 25, 2023 || Aaj Ka Rashifal || रविवार 25 जून 2023 rn

दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। तो चलिए जानते हैं, रविवार, 25 जून 2023 का आज का राशिफल..rn

rn

मेष राशि:rn

घर-परिवार में सुख-शांति रहेगी योजना फलीभूत होगी नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा, पुराना रोग उभर सकता है कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है विरोधी सक्रिय रहेंगे सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी आय में वृद्धि होगी शेयर मार्केट से लाभ होगा, जल्दबाजी न करें।rn

rn

वृषभ राशि: rn

निवेश शुभ रहेगा, पूजा-पाठ में मन लगेगा कानूनी अड़चन दूर होगी जल्दबाजी से हानी संभव है, थकान रहेगी कुसंगति से बचें पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे, दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी व्यवसाय में ध्यान देना पड़ेगाrn

rn

मिथुन राशि:rn

आय में निश्चितता रहेगी, लेन-देन में जल्दबाजी न करें फालतू खर्च होगा विवाद को बढ़ावा न दें, अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा चिंता तथा तनाव रहेंगे। शत्रुभय रहेगा घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी वाणी पर नियंत्रण रखें।rn

rn

कर्क राशि: rn

नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें, प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें व्यापार में लाभ होगा शत्रु पस्त होंगे, विवाद में न पड़ें अपेक्षाकृत कार्य समय पर होंगे प्रसन्नता रहेगी भाग्य का साथ मिलेगा । व्यस्तता रहेगी लाभ की स्थिति निर्मित होगी।rn

rn

सिंह राशि: rn

नौकरी में अधिकारी प्रसन्न तथा संतुष्ट रहेंगे, निवेश शुभ फल देगा परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। स्थायी संपत्ति से बड़ा लाभ हो सकता है घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी, ध्यान रखें बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। rn

rn

कन्या राशि: rn

समय की अनुकूलता का लाभ मिलेगा, मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें अपने काम पर ध्यान दें लाभ होगा रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे।rn

rn

तुला राशि:rn

व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा, आय में निश्चितता रहेगी दूर से बुरी खबर मिल सकती है। दौड़धूप अधिक होगी बेवजह तनाव रहेगा किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है, मेहनत अधिक व लाभ कम होगा, किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं शत्रुओं की पराजय होगी फालतू बातों पर ध्यान न दें।rn

rn

वृश्चिक राशि: rn

कार्यसिद्धि होगी निवेश लाभदायक रहेगा व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी निवेश शुभ रहेगा व्यस्तता रहेगी। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा मेहनत का फल मिलेगा, स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा चिंता बनी रहेगी।rn

rn

धनु राशि: rn

उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी, विरोधी सक्रिय रहेंगे जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें झंझटों से दूर रहें। कानूनी अड़चन का सामना करना पड़ सकता है, बड़ा काम करने का मन बनेगा फालतू खर्च होगा, व्यापार मनोनुकूल लाभ देगा जोखिम बिलकुल न लें।rn

rn

मकर राशि:rn

यात्रा लाभदायक रहेगी, बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे, निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति संभव है। कारोबारी बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं, आशंका-कुशंका रहेगी पुराना रोग उभर सकता है, लापरवाही न करें कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।rn

rn

कुंभ राशि: rn

वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें, व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा, आय होगी संतुष्टि नहीं होगी। फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें, बजट बिगड़ेगा कर्ज लेना पड़ सकता है। शारीरिक कष्ट से बाधा उत्पन्न होगी, लेन-देन में सावधानी रखें, अपरिचित व्यक्तियों पर अंधविश्वास न करें।rn

rn

मीन राशि: rn

संचित कोष में वृद्धि होगी, नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा कारोबारी सौदे बड़े हो सकते हैं, व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य प्रभावित होगा, सावधानी रखें यात्रा लाभदायक रहेगी, डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे, शेयर मार्केट से बड़ा लाभ हो सकता है।rn

Share This Article