Big Breaking: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है, बता दें कि हरियाणा के सोनीपत और जींद में दो अलग अलग पैसेंजर ट्रेनों में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। तो वहीं पानीपत से रोहतक जा रही पैसेंजर ट्रेन को गोहाना रेलवे स्टेशन और पानीपत से जींद जा रही दूसरी पैसेंजर गाड़ी को पिल्लूखेड़ा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है। जिसके बाद गोहाना में रोहतक से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है।
बता दें कि पुलिस और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे हैं। तो वहीं रेलवे स्टेशन के साथ ट्रेनों को भी पूरी तरह से खाली करा दिया गया है। पुलिस इन दोनों ट्रेनों का कोना कोना छानने में लगी है, साथ ही सर्च अभियान की वीडियो ग्राफी भी की जा रही है। साथ ही जीआरपी हेडक्वार्टर में बम की सूचना देने वाले की भी तलाश शुरू कर दी गई है।
rn
जीआरपी को मिली बम की सूचना rn
बताया गया है कि जींद से पानीपत के रास्ते रोहतक तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 04008 में जीआरपी को बम की सूचना मिली। इसको लेकर शुक्रवार दोपहर किसी व्यक्ति ने जीआरपी हेडक्वार्टर के कंट्रोल रूम में फोन कर गाड़ी में बम होने की जानकारी दी। इसके बाद रेलवे और जीआरपी में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस ने ट्रेन की लोकेशन देखी और फिर इसे गोहाना रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया है।rn
rn
तो वहीं आरपीएफ व जीआरपी कर्मियों ने पूरी ट्रेन और रेलवे स्टेशन को घेर रखा है। ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को आनन फानन में बाहर निकाला गया। इसके बाद यात्रियों को रेलवे प्लेटफार्म से भी दूर करते हुए स्टेशन को खाली कराया गया है। रेलवे पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।
rn
पिल्लूखेड़ा में भी डॉग स्क्वायड से चेकिंग अभियान चलाया गयाrn
तो वहीं दूसरी तरफ पानीपत से जींद आ रही पैसेंजर ट्रेन में भी बम रखे होने की सूचना मिली। जिसके बाद ट्रेन को पिल्लूखेड़ा में रोकर डॉग स्क्वायड से चेकिंग अभियान चलाया गया। दरअसल रेलवे के मुख्यालय से दोपहर को पानीपत से जींद की तरफ आ रही पैसेंजर ट्रेन नंबर 04971 में बम की सूचना मिली। इस पर रेलवे में हडकंप मच गया और टीमें पिल्लूखेड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंची और ट्रेन को रूकवाया।rn
rn