चार साल बाद ‘नीयत’ से वापसी करने जा रही हैं विद्या बालन, फिल्म का फर्स्ट लुक और दमदार टीजर रिलीज

First Ever News Admin
2 Min Read

Niyat trailer released: फिल्म ‘मिशन मंगल’ के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन फिल्म ‘नीयत’ से बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आपको बता दें कि हाल ही में विद्या की फिल्म ‘नीयत’ का टीज़र रिलीज हुआ था, जिसमें उनका नया अवतार देखकर फैंस भी चौंक गए हैं, और टीजर को काफी पंसद कर रहे हैं।

बता दें कि विद्या ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म नीयत का पोस्टर और टीजर शेयर किया है। विद्या ने फर्स्ट लुक को कैप्शन देते हुए लिखा- ‘मीरा राव से मिलिए, एक क्लासिक मर्डर मिस्ट्री, उतनी क्लासिक जासूसी नहीं।’ पोस्टर में विद्या हरे रंग की शर्ट, मैरून स्वेटर और भूरे रंग का ओवरकोट पहने नजर आ रही हैं। इस फिल्म में वह एक जासूस की भूमिका में नजर आएंगी।

विद्या ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म नीयत का पोस्टर और टीजर शेयर किया है। लिंक पर क्लिक करके

विद्या बालन की वापसी से फैंस खुश

दरअसल चार साल से विद्या की कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई है, बता दें कि उनकी आखिरी फिल्म 2019 में जगन शक्ति की ‘मिशन मंगल’ रिलीज हुई थी। विद्या बालन की बड़े पर्दे पर वापसी की खबर सुनकर उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट पर लगातार कमेंट कर अपना एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं। rn

rn

तो वहीं नीयत की स्टारकास्ट की बात करें, तो नीयत का निर्देशन अनु मेनन ने किया है। विद्या के अलावा राम कपूर, राहुल बोस, नीरज काबी, शहाना गोस्वामी, अमृता पुरी, दीपनिता शर्मा, प्राजक्ता कोली, शशांक अरोड़ा जैसे कलाकार हैं। फिल्म के संवाद कौशर मुनीर द्वारा लिखे गए हैं और विक्रम मल्होत्रा द्वारा निर्मित हैं। यह फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। rn

Share This Article