Kaithal News: बड़े भाई की चाकू घोंप कर हत्या, आरोपी मौके से फरार

First Ever News Admin
2 Min Read

हरियाणा के कैथल में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी, बता दें कि मामला ढांड के गांव पबनावा का है। बताया जा रहा है कि विवाद छोटे भाई और मां के बीच था, लेकिन जब बड़ा भाई बीच-बचाव के लिए गया तो छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। तो वहीं मृतक की पहचान 34 वर्षीय प्रदीप के रूप में हुई है, जो एक फाइनेंशियल कंपनी में काम करता था। rn

मृतक प्रदीप की पत्नी का कहना कि सुबह उसका पति प्रदीप नहाने के बाद बाथरुम से निकला तो शोर सुनाई दिया, जिसके बाद प्रदीप के बेटे ने उसे बताया कि दादी मां के साथ चाचा झगड़ा कर रहा है। जैसे ही वह अपनी मां को छुड़वाने आया तो प्रतीष ने उस पर चाकू घोंप दिया। जिसके बाद घायल प्रदीप को कुरुक्षेत्र के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

तो वहीं पुलिस ने मृतक प्रदीप का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल ढ़ांड पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है, तो वहीं आरोपी वारदात के बाद से फरार है।

rn

Share This Article