सिरसा में एक जनसभा के दौरान अभय चौटाला ने अपने दम पर हरियाणा में इनेलो की सरकार बनाने का दावा किया है। बता दें कि हरियाणा में इन दिनों सभी राजनीतिक दल आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयारी कर रहे हैं, इसी कड़ी में इनेलो भी इन दिनों पूरे प्रदेश में हरियाणा परिवर्तन यात्रा कर रही है।rn
rn
तो वहीं अभय चौटाला के नेतृत्व में चल रही परिवर्तन पदयात्रा गुरुवार को सिरसा पहुंची, यहां शहर के कई चौकों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस दौरान अभय चौटाला ने सिरसा के जनता भवन में एक जनसभा को संबोधित किया। तो वहीं जनसभा में संबोधन के दौरान अभय चौटाला ने अपने दम पर हरियाणा में इनेलो की सरकार बनाने का दावा किया है।
rn
बता दें कि अभय चौटाला ने कहा कि मोदी की डबल इंजन की सरकार के इंजन को इनेलो फेल करेगी। साथ ही कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में सिरसा की पांचो विधानसभा और सिरसा लोकसभा सीट पर इनेलो जीत दर्ज करेगी। अभय ने बताया कि आने वाले 25 सितंबर को इनेलो एक बड़ी रैली का आयोजन करेगी। rn
rn
वहीं उन्होंने कहा कि पहले भी इनेलो ने नरेंद्र मोदी के रथ को रोकने का काम किया था, और आने वाले समय में भी बीजेपी की डबल इंजन वाली सरकार को इनेलो फेल कर देगी। तो वहीं इनेलो का गढ़ माने जाने वाले सिरसा में इनेलो नेता ने कहा कि वो अपने बलबूते पर प्रदेश में सरकार बनाएंगे, यदि कोई कमी भी रह गई तो भी किसी के पास सरकार बनाने नहीं जाएंगे। rn