First Ever News, Parabolic drug case, ED Raind in Punjab: पाराबोलिक ड्रग केस में देश के 17 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है। आपको बता दें कि दिल्ली में 7, मुंबई में 3 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। तो वहीं पंजाब, पंचकूला, अम्बाला और चंडीगढ़ में सात जगहों पर छापेमारी जारी है।rn
rn
आपको बता दें कि अशोका यूनिवर्सिटी फाउंडर और फार्मास्युटिकल कंपनी पैराबोलिक ड्रग्स परिसरों में ED ने रेड की है, जिसके चलते ED की पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में छापेमारी लगातार जारी है। rn
rn
खबर है कि धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में ई.डी. ने देश के 17 स्थानों पर सर्च शुरू की है जिसके तहत पंजाब, चंडीगढ़ व पंचकूला में भी ई.डी. की टीमों द्वारा दबिश दी गई है।rn
rn
खबरों के मुताबिक 1626 करोड़ के बैंक फ्राड मामले में ई.डी. ने अशोका यूनिवर्सिटी फाऊंडर और फार्मास्यूटिकल कंपनी पैराबोलिक ड्रग्स के परिसरों में दबिश दी है। बता दें कि कंपनी के डायरैक्टर प्रमोटर प्रणव गुप्ता व विनीत गुप्ता पर 1626 करोड़ रुपए के बैंक फ्राड के आरोप लगे हैं, इसी धोखाधड़ी के केस के संबंध में ई.डी. उनके परिसरों में रेड की है और वहां से दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है।rn
rn
rn
साथ ही खबरें आ रही है कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हुए बैंक से भारी लोन लिया था, और उस धन का दुरुपयोग किया गया। अशोका यूनिवर्सिटी की वैबसाइट पर विनीत को संस्थापक और ट्रस्टी और प्रणव को सह संस्थापक के रूप में दिखाया गया है, जबकि दोनों ही यूनिवर्सिटी के संस्थापक कमेटी के सदस्य हैं। rn
rn