Fraud: सिंगापुर भेजने के नाम पर 1.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी, केस दर्ज

First Ever News Admin
2 Min Read

हरियाणा में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले आए दिन सामने आते रहते है, ताजा मामला जींद से सामने आया है। बता दें कि यहां सिंगापुर भेजने के नाम पर महिला से 1.50 लाख रुपये ठगे गए। बताया जा रहा है कि पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

rn

दरअसल पिल्लूखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव कालवा निवासी महिला मनीषा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके चाचा की लड़की सिंगापुर गई है। उसे अमन नामक व्यक्ति का मोबाइल नंबर मिला जो कि भिवानी में एके ब्रदर्स वीजा ग्रुप के नाम से ऑफिस खोला हुआ है, जिसके बाद उसने अमन से विदेश में भेजने के लिए संपर्क किया। rn

rn

उन्होंने साढ़े तीन लाख रुपये में सिंगापुर भेजने को कहा और शर्त बताई कि वह दाखिला करवाकर काम दिलवाएंगे। पांच मई को उसने दो लाख रुपये खाते में डाल दिए, जिसके बाद उसका वीजा लगवा दिया। तो वहीं आठ मई को सिंगापुर के लिए टिकट बुक करवा दी। लेकिन जब नौ मई को सिंगापुर के किंग स्टोन स्कूल के अंदर पहुंची तो उसके द्वारा पूछताछ करने पर उसका दाखिला नहीं मिला और न ही फीस जमा मिली। rn

rn

तो वहीं उसके पास जो 80 हजार रुपये थे, वो अमन के साथी ने करेंसी बदलने के नाम पर छीन लिए। फिर वह 16 मई को वापस भारत आ गई। लेकिन जब यहां आने के बाद उसने अमन से पैसे वापस मांगे, तो उसने 1.30 लाख रुपये वापस कर दिए और बकाया राशि देने से साफ मना कर दिया। rn

मामले में जांच अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी अमन के खिलाफ धोखाधड़ी कर राशि ऐंठने के आरोप में मामला दर्ज लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। rn

Share This Article