Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma: असित मोदी के खिलाफ FRI दर्ज- जल्द होगी गिरफ्तारी?, जाने क्या है पूरा मामला

First Ever News Admin
3 Min Read

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता असित मोदी बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। आपको बता दें कि पुलिस ने असित मोदी और ‘तारक मेहता’ से जुड़े दो अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। दरअसल शो में मिसेज सोढ़ी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस ने असित मोदी पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। rn

एक्ट्रेस ने असित मोदी के साथ-साथ ‘तारक मेहता’ के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज और ऑपरेशंस हेड सोहेल रमानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद अब पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।rn

rn

तो वहीं इस संबंध में मुंबई पुलिस ने जानकारी दी है कि असित मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। लेकिन इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।rn

rn

असित मोदी के खिलाफ कई कलाकारों ने किया था खुलासा rn

बता दें कि असित मोदी पर लंबे समय से यौन उत्पीड़न और शोषण के आरोप लग रहे हैं। शो के कई कलाकारों ने सेट पर खराब माहौल और फीस के मामले को लेकर असित मोदी पर आरोप लगा चुके हैं। rn

rn

पुलिस स्टेशन में जेनिफर ने दर्ज कराया था बयानrn

तो वहीं इससे पहले जेनिफर मिस्त्री ने कहा था कि वह अपनी जन्मभूमि से मुंबई से लौटी हैं। पवई पुलिस ने उनको बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था। फिलहाल मैंने अपना बयान दर्ज करा दिया है। देखते हैं आगे क्या होता है। rn

rn

असित मोदी पर लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोपrn

तारक मेहता की ‘मिसेज सोढ़ी’ का किरदार निभाने वाली जेनिफर ने कहा कि होली के दिन उनकी सालगिरह थी। यह दिन था 7 मार्च था। यह घटना उसी दिन हुई थी। मैंने चार बार काम से छुट्टी लेने को कहा। लेकिन मुझे जाने नहीं दिया गया। सोहेल ने जबरन मेरी कार रोक दी। मैंने उनसे यह भी कहा कि मैंने इस शो के साथ 15 साल काम किया है और मुझे इस तरह से मजबूर नहीं किया जा सकता। इसके बाद सोहेल ने मुझे धमकी दी। मैंने असित कुमार मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। rn

Share This Article