Stock Market Opening: शेयर बाजार की शुरुआत मिलीजुली रही, लेकिन बाजार खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में फिसल गए। हालांकि, सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ खुला और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ खुला। आज बैंक निफ्टी 43572 के आसपास खुला और पीएसयू बैंकों में कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई।rn
rn
सेंसेक्स खुलते ही 63000 के नीचेrn
बाजार खुलते ही बीएसई सेंसेक्स महत्वपूर्ण 63,000 के स्तर से नीचे गिरकर 169.62 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 62,998 पर आ गया।rn
rn
आज शेयर बाजार की शुरुआत कैसे हुई?rn
घरेलू शेयर बाजारों में आज मिली-जुली शुरुआत हुई और सेंसेक्स तेजी के साथ खुला, जबकि निफ्टी मामूली गिरावट के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स 8.47 अंक ऊपर 63,176 पर खुला। एनएसई का निफ्टी 3.10 अंक की गिरावट के साथ 18,752 के स्तर पर खुला।
rn
प्री-ओपनिंग में कैसा रहा बाजार?rn
आज बाजार खुलने से पहले बीएसई का सेंसेक्स 45.53 अंकों की गिरावट के साथ 63122 पर और एनएसई का निफ्टी 11.20 अंकों की गिरावट के साथ 18744 पर कारोबार कर रहा था।rn
rn