JEE Aadvanced Result 2023: कैथल के हर्ष ने टॉप-100 में हासिल किया 68 वां रैंक, रोशन किया देश और प्रदेश का नाम

First Ever News Admin
1 Min Read

आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) ने जेईई एडवांस्ड (JEE Aadvanced Result 2023) का रिजल्ट जारी कर दिया है। आपको बता दें कि हरियाणा के कैथल के हर्ष ताया ने टॉप-100 में रहकर ऑल इंडिया में 68वां रैंक हासिल कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। जिसके बाद उसकी कामयाबी की हर तरफ चर्चा हो रही है और बधाई देने वाला का भी तांता लगा हुआ है। rn

rn

आपको बता दें कि आईआईटी- जेईई की परीक्षा में लगभग पौने दो लाख अभ्यर्थी बैठे थे, जिसमें कैथल के हर्ष ने कड़ी टक्कर देते हुए इस मुकाम को हासिल किया है। उन्होंने फादर्स डे पर अपने पिता को सबसे बड़ा गिफ्ट दिया है।

rn

हर्ष के पिता अशोक ताया राजौंद स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में प्रधानाचार्य है और मां सुमन लता भी अध्यापक है। हर्ष चंडीगढ़ स्थित एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करता था, उसने 4 साल की कड़ी मेहनत और लगन से इस कामयाबी को हासिल किया है। हर्ष ने बताया कि वह भविष्य में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाना चाहता है। rn

Share This Article