Kaithal News: कैथल में ‘बिपरजॉय’ का असर, मौसम बदला, तापमान में गिरावट से गर्मी से राहत

First Ever News Admin
2 Min Read

हरियाणा के कैथल में दोपहर बाद हुई हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आई है। बता दें कि जिले में बिपरजॉय का असर देखने को मिला है, यहां दोपहर 2 बजे के बाद तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई, बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। जिले में सोमवार दोपहर को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस डिग्री दर्ज किया गया। rn

तो वहीं मौसम विभाग के अनुसार, जिले में मंगलवार को तेज बारिश हो सकती है। सुबह के समय अधिक गर्मी का एहसास होगा, लेकिन दोपहर बाद मौसम में बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। माना जा रहा है कि बिपरजॉय के असर से हुई बारिश जिले में धान रोपाई के लिए वरदान साबित होगी।

बता दें कि इस समय जिले में धान की रोपाई का कार्य तेजी से हो रहा है, और बारिश होने से ट्यूबवेलों के पानी की बचत होगी। लेकिन इस बारिश से बेल वाली सब्जियों को नुकसान भी हो सकता है। तो वहीं कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य समन्वयक डॉ. रमेश वर्मा ने कहा कि सोमवार दोपहर बारिश से गर्मी से राहत मिली है और मंगलवार को भी तेज बारिश हो सकती है।

Share This Article