Kaithal News: कैथल में गेस्ट टीचरों का विरोध प्रदर्शन, चेतावनी देकर कहा- रेगुलर किया जाए, वरना आंदोलन के लिए तैयार रहें

First Ever News Admin
2 Min Read

हरियाणा: कैथल जिले में गेस्ट टीचरों ने नियमित करने की मांग को लेकर राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि इस दौरान जिले के चारों विधायकों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपे गए। तो वहीं गेस्ट टीचरों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गेस्ट टीचरों की नियमित करने की मांग काफी पुरानी है, लेकिन सरकार ने नियमित करने की बजाय 200 से 300 किलोमीटर दूर तबादला कर दिया। rn

rn

बता दें कि गेस्ट टीचरों ने कलायत में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, कैथल हल्का के गेस्ट टीचरों ने कैथल विधायक लीलाराम, पूंडरी में विधायक रणधीर गोलन और चीका में विधायक ईश्वर सिंह के आवास पर प्रदर्शन किया। तो वहीं इस प्रदर्शन की अध्यक्षता संयुक्त रूप से हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ 22 के राज्य वरिष्ठ उपप्रधान मास्टर सुभाष चंद और जिला प्रधान रोहताश चहल ने की और उन्होंने ही ज्ञापन सौंपे।rn

rn

प्रदर्शन कर रहे गेस्ट टीचरों का कहना है कि रामबिलास शर्मा ने गेस्ट टीचरों को लिखित में दिया था और भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में भी वादा किया था कि हरियाणा में भाजपा सरकार बनते ही गेस्ट टीचरों को नियमित किया जाएगा। सभी

rn

15 हजार गेस्ट टीचरों को नियमित करने का वादा किया गया था, लेकिन 9 साल बीतने के बावजूद ऐसा नहीं हुआ है। तो वहीं एक्ट के अनुसार, हर छह महीने में जनवरी और जुलाई में नियमित कर्मचारियों के साथ गेस्ट टीचरों के वेतन में भी 3 से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती थी, लेकिन वह भी बंद कर दी गई है। ऐसे में मजबूरन सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। rn

Share This Article