आज हरियाणा के सिरसा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रैली को संबोधित करेंगे, लेकिन रैली से पहले ही पुलिस ने प्रदर्शनकारी नेताओं को हिरासत में लेना शुरू कर दिया। बता दें कि सिरसा में आज दोपहर बाद गृहमंत्री शाह की रैली है, जिसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है। rn
rn
फतेहाबाद में सरपंच गिरफ्तारrn
दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री शाह की सिरसा रैली का विरोध करने का सरपंचों ने ऐलान किया था, फतेहाबाद में सुबह सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर गिल अपने गांव से लोगों के साथ समैन से निकले तो रास्ते में ही पुलिस ने उनको रोक लिया और हिरासत में ले लिया। rn
rn
सिरसा में सरपंच पुलिस हिरासत में rn
तो वहीं शाह की रैली से पहले ही पुलिस ने सिरसा में सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल को हिरासत में ले लिया। सरपंच संतोष बैनीवाल की विरोध संबंधी पूर्व घोषणा के मुताबिक पुलिस सुबह ही दड़बा कलां स्थित सरपंच के आवास पर दल-बल सहित पहुंच गई। rn
rn
नवीन जयहिंद पुलिस के घेरे मेंrn
तो वहीं रैली से पहले रोहतक में पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद को घेरे में ले लिया है, जयहिंद का कहना है कि उन्हें रैली में जाकर केंद्रीय गृहमंत्री से पांच सवाल पूछने थे। दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री की रैली को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से विरोध करने व बैनर लगाकर पांच सवालों के जवाब मांगने गए थे।
rn
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य को किया नजर बंदrn
ऐसे में पुलिस ने रात को ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य विरेंद्र एडवोकेट के घर में दस्तक दे दी। पुलिस ने उन्हें घर में ही नजर बंद कर दिया। जिसके पश्चात आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इसका लगातार विरोध भी कर रही है। हालांकि पुलिस की ओर से कई किसान नेताओं को भी घर में नजर बंद किया गया है। ताकि वह रैली में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन न कर सके। rn
rn
rn
rn