Haryana News: CM मनोहर लाल खट्टर की बड़ी घोषणा, 1 तिहाई राशन डिपो महिलाओं को अलॉट होंगे

First Ever News Admin
3 Min Read

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। बता दें कि सीएम मनोहर लाल ने महिलाओं को बड़ी राहत दी है। सीएम ने घोषणा की है कि भविष्य में राज्य में जितने भी राशन डिपो अलॉट होंगे, उनमें एक तिहाई महिलाओं को आवंटित किए जाएंगे। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह (SHG) के उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री के लिए पोर्टल बनाया जाएगा, साथ ही उत्पादों को गुणवत्ता सर्टिफिकेट के साथ ही ब्रांडिंग की जाएगी।rn

rn

2014 में केवल 812 स्वयं सहायता समूह थेrn

सीएम ने बताया कि हरियाणा में 2014 में केवल 812 स्वयं सहायता समूह थे, पिछले साढ़े 8 सालों इनकी संख्या बढ़कर हुई 57 हजार से ज्यादा हो गई है। इसके अलावा, पंचायत की जमीन या तालाब का मछली पालन के ठेके के लिए भी सेल्फ हेल्प ग्रुप आवेदन करता है, तो उन्हें नीलामी की राशि में 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। rn

rn

25 प्रतिशत सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के लिए आरक्षित रखेंrn

तो वहीं सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि बस स्टैंड पर भी जो दुकानें लॉटरी या किसी अन्य तरीके से आवंटित की जाएंगी तो 25 प्रतिशत सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के लिए आरक्षित रखी जाएंगी। साथ ही बताया कि यदि यह दुकान नीलामी के माध्यम से आवंटित की जाएगी तो स्वयं सहायता समूह को नीलामी की राशि में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। उन्होंने कहा कि यदि स्वयं सहायता समूह के किसी सदस्य के परिवार की आय 1.80 लाख रुपए से अधिक बढ़ती है तो 1 वर्ष के लिए उनका राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड नहीं काटा जाएगा।rn

rn

कार्यालय में एक कॉल सेंटर स्थापित होगाrn

सीएम ने कहा हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यालय में एक कॉल सेंटर स्थापित किया जाएगा ताकि सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़े लाभार्थी विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकें। स्वयं सहायता समूहों को 54 करोड़ 57 लाख रुपए रिवोलविंग फंड, लगभग 285 करोड़ रुपए सामुदायिक निवेश फंड और लगभग 880 करोड़ रुपए बैंक क्रेडिट लीकेज प्रदान किया गया है। इतना ही नहीं, सरकार ने रिवोलविंग फंड की राशि को 10,000 रुपए से बढ़ाकर 20,000 रुपए कर दी है।rn

rn

गुणवत्ता को सर्टिफाइड कर एक ब्रांड की पहचान दी जाएrn

सीएम ने अधिकारियों को आदेश दिए कि एक पोर्टल विकसित किया जाए, जिस पर सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा बनाए गए उत्पादों की जानकारी डाली जाए। इन उत्पादों की गुणवत्ता को सर्टिफाइड कर एक ब्रांड की पहचान दी जाए ताकि लोग इस पोर्टल के माध्यम से सेल्फ हेल्प ग्रुप के उत्पाद खरीद सकें। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के इस युग में अपने उत्पादों के निर्माण में एसएचजी नवीनता लाएं और प्रतियोगिता में बने रहने के लिए उत्पादों की गुणवत्ता की ओर भी विशेष ध्यान दें। rn

Share This Article