Cyclone Biparjoy: हरियाणा में आज होगी बिपरजॉय की एंट्री, 15 शहरों के लिए अलर्ट

First Ever News Admin
2 Min Read

Cyclone Biparjoy: राजस्थान, गुजरात के बाद आज बिपरजॉय की हरियाणा में एंट्री होगी, बता दें कि इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवाएं चलेंगी। rn

तो वहीं चंडीगढ़ मौसम विभाग ने इसको देखते हुए राज्य के 15 शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें बहादुरगढ़, सांपला, रोहतक, खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, बापौली, घरौंडा, करनाल, गोहाना, इसराना, सफीदों, पानीपत और असंध शामिल हैं।rn

rn

मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार इन शहरों में तेज हवाओं के साथ गरज और चमक के साथ भारी बारिश होगी, तेज तूफान से पेड़ और खंभे गिरने का खतरा है। बता दें कि प्रदेश में दोपहर बाद से तेज हवाओं का दौर शुरू होगा।rn

rn

वहीं मौसम विभाग के अनुसार बिपरजॉय का आंशिक असर दूसरे शहरों में भी दिखाई देगा, इसलिए वहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें नूंह, तावडू, सोहना, गुरुग्राम, नींगल चौधर , नारनौल, अटेली, महेंद्रगढ़, कनीना, भद्रा, लोहारू, चरखी दादरी, भिवानी, तोशाम, बावल, रेवाड़ी, पटौदी, कोसली, मातनहेल, झज्जर, बहादुरगढ़, बेर खास, भसवानी, बवानीखेड़ा, हांसी, हिसार शामिल हैं।rn

rn

इसके अलावा आदमपुर, नारनौंद, नाथूसरी, चौपटा, ऐलनाबाद, फतेहाबाद, रानिया, फरीदाबाद, खरखौदा, इंद्री, रादौर, महम, जुलाना, इसराना, जींद, कैथल, नीलोखेड़ी, नरवाना, सिरसा, टोहाना, कलायत, रतिया, डबवाली, थानेसर, गुहला, पेहोवा, शाहाबाद, अंबाला, बराडा, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला को भी अलर्ट किया गया है। rn

rn

Share This Article