Ambala-Kotputli Expressway: जयपुर से चंडीगढ़- शिमला का सफर होगा आसान, नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

First Ever News Admin
2 Min Read

Ambala-Kotputli Expressway in Rajasthan: अंबाला-कोटपूतली एक्सप्रेस-वे का एक हिस्सा राजस्थान से भी गुजरेगा, बता दें कि इस 6 लेन इकोनॉमिक कॉरिडोर में पैसेंजर्स को कई मॉडर्न फैसिलिटी मिलेंगी। इतना ही नहीं इस रोड के बन जाने से कई शहरों तक जाने में अब काफी कम समय लगेगा तो वहीं केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक्सप्रेस-वे कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं।

rn

बता दें कि हाल ही में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कोटपूतली टू अंबाला रोड की फोटो शेयर की है, भारत माला सड़क परियोजना के तहत कोटपूतली में बने 313 किलोमीटर लंबा अंबाला कोटपुतली इकोनामिक कॉरिडोर का पूरी तरह तैयार हो गया है। इस पर पनियाला और कोटपूतली से अंबाला तक एक्सप्रेस-वे पर कार की अधिकतम स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा और ट्रक की 80 किलोमीटर प्रतिघंटा तय की गई है।rn

rn

फिलहाल एक्‍सप्रेस-वे पर मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर जैसे वाहनों का एंट्री नहीं दी जा रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि राजमार्ग को मार्च 2022 तक खोला जाना है और कॉरिडोर का 80{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि कॉरिडोर का निर्माण रिकॉर्ड गति से किया जा रहा है।rn

rn

तो वहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार सड़कों के डिजाइन और निर्माण, पर्यावरण के अनुकूल सड़कों के विकास, उद्योग के अनुकूल दृष्टिकोण, सुरक्षित और आर्थिक सड़कों के लिए नई तकनीक और तेज निर्माण के लिए सुरक्षा-प्रथम दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित कर रही है।rn

Share This Article