दिवाली से पहले खट्टर सरकार का बड़ा फैसला, इन लोगों को दोगुना सैलरी का तोहफा

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, Haryana News: दिवाली से पहले हरियाणा की मनोहर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें कि सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में BJP ने हरियाणा में अपने कार्यकाल के 9 साल पूरे कर लिए हैं। तो वहीं इस मौके पर प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं।rn

rn

rn

बता दें कि सीएम ने महापौर और सभापति समेत नगर निगम, नगर परिषद और समितियों के सदस्यों को बड़ा तोहफा दिया और उनके मानदेय में दोगुनी बढ़ोतरी की घोषणा की है। तो वहीं बढ़ा हुआ मानदेय 1 अक्टूबर से लागू होगा। इसके अलावा सीएम ने हिंदी आंदोलन के सत्याग्रहियों और आपातकाल पीड़ितों की पेंशन 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये करने की घोषणा की।rn

rn

सीएम ने कहा- नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर, पार्षदों, नगर परिषद के चेयरमैन और अन्य सदस्यों के साथ विभिन्न मुद्दों पर बैठक हुई, जिसमें मानदेय बढ़ाने पर विचार किया गया। उन्होंने बताया कि पहले मेयर को 20,500 रुपये मासिक मानदेय मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर 30,000 रुपये कर दिया गया है।rn

rn

rn

तो वहीं इसी प्रकार, सीनियर डिप्टी मेयर का मानदेय 16,500 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये, डिप्टी मेयर का मानदेय 13,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये और पार्षदों का मानदेय 10,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दिया गया है।rn

rn

CM ने कहा- नगर परिषद अध्यक्ष का मानदेय 10,500 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 7,500 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये और पार्षदों का मानदेय 7,500 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दिया गया है। तो वहीं नगर पालिकाओं के अध्यक्षों का मानदेय 6,500 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 4,500 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये और पार्षदों का मानदेय भी 4,500 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है। rn

rn

rn

rn

आपको बता दें कि सीएम ने जिला परिषद अध्यक्षों का मानदेय 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये, उपाध्यक्षों का 7,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये और सदस्यों का 3,000 रुपये से बढ़ाकर 6,000 रुपये कर दिया है। इसके अलावा पंचायत समिति अध्यक्ष का मानदेय 7,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 3,500 रुपये से बढ़ाकर 7,000 रुपये और सदस्यों का मानदेय 1,600 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया गया है। rn

Share This Article