Haryana news: हरियाणा में पुलिस भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, अब हाई क्वालिफिकेशन के नहीं मिलेंगे एक्स्ट्रा नंबर

First Ever News Admin
2 Min Read

हरियाणा पुलिस की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर आई है, बता दें कि हरियाणा सरकार ने पुलिस भर्ती में बड़े बदलाव कर दिए हैं। तो वहीं इस बारे में तैयार किये गये नए ड्राफ्ट को मुख्य सचिव संजीव कौशल की मंजूरी के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी अपनी मुहर लगा दी है। rn

rn

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि 6 हजार सिपाही भर्ती को लेकर नियमों में संशोधन पर प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल ने स्वीकृति के बाद फाइल वित्त विभाग को भेज दी गई है। rn

rn

दरअसल सरकार की ओर से अभ्यर्थियों को मिलने वाले हाई क्वालिफिकेशन के नंबरों को समाप्त कर दिया है, अब अधिक क्वालिफिकेशन होने के बाद भी एक्स्ट्रा नंबर अभ्यर्थियों को नहीं मिल पाएंगे। साथ ही सोशल इकोनॉमिक के मिलने में वाले 10 नंबरों में 7.5 नंबरों की कटौती कर दी है, जिसके बाद इस दायरे में आने वाले अभ्यर्थियों को अब सिर्फ ढाई अंकों के साथ ही संतोष करना पड़ेगा।rn

rn

बता दें कि पुलिस भर्ती में बदलाव करते हुए अब चेस्ट और हाईट टेस्ट को सबसे पहले कर दिया है, इससे पहले भर्ती की संख्या के सात गुना टॉपरों को रेस के लिए बुलाया जाता था, लेकिन अब बदलाव करते हुए हाईट और चेस्ट टेस्ट को पहले कर दिया गया है। इसके बाद जो अभ्यर्थी सिलेक्ट होंगे उसके चार गुना अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली जाएगी।rn

rn

तो वहीं अब रिटन परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को नियम के मुताबिक चार गुना बुलाया जाएगा। इसके बाद दौड़ का टेस्ट लिया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले दौड़ सबसे पहले होती थी, लेकिन नियमों में बदलाव के बाद दौड़ को सबसे लास्ट में कर दिया गया है। rn

हरियाणा में 6 हजार मेल-फीमेल पुलिस कांस्टेबल की भर्ती की जानी है। इन भर्तियों के नियमों में बदलाव करते हुए एनसीसी को प्राथमिकता देने का फैसला किया है।rn

rn

Share This Article