हरियाणा में अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, ताजा मामला सोनीपत से सामने आया है, जहां कोच के पिता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मामला जिले के गोहाना का है। बता दें कि यहां स्पोर्ट्स एकेडमी संचालक के पिता की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिसके बाद उसका शव शाम को लहूलुहान हालत में गली में पड़ा मिला। rn
rn
तो वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस को शव के पास से खून से सनी ईंट भी बरामद हुई है। जानकारी के मुताबिक गांव मदीना का रविंद्र गोहाना में श्री श्याम स्पोर्ट्स एकेडमी चलाता है, इसमें वह कोच है। तो वहीं उसके पिता रामफल गांव मदीना में ही रहते हैं।
rn
कोच रविंद्र ने बताया कि फोन पर सूचना मिली कि उनके पिता रामफल मृत अवस्था पड़े हुए है, सिर, मुंह व शरीर के कई हिस्सों पर चोटों के निशान थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है। rn
rn