ITBP यानी भारत तिब्बत सीमा पुलिस की ओर से कांस्टेबल (ड्राइवर) के रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बता दें कि इस नोटिफिकेशन के अनुसार आईटीबीपी में 458 पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है।
rn
तो वहीं इस भर्ती में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस 27 जून 2023 से शुरू की जाएगी, एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 जुलाई निर्धारित की गयी है। उम्मीदवार आवेदन पत्र आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से भर सकेंगे।rn
rn
आवेदन करने के लिए योग्यताrn
आपको बता दें कि आईटीबीपी कांस्टेबल (ड्राइवर) भर्ती 2023 में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड या इंस्टीट्यूशन से मैट्रिकुलेशन या 10th उत्तीर्ण किया हो, इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास हैवी वेहिकल ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।
rn
आयु सीमा rn
इसके अलावा उम्मीदवारों का जन्म 27 जुलाई 1996 से पहले और 26 जुलाई 2002 के बाद न हुआ हो। आयु सीमा की गणना 26 जुलाई 2023 के अनुसार की जाएगी।rn
rn
चयन प्रक्रियाrn
तो वहीं आईटीबीपी भर्ती 2023 में चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), रिटेन एग्जामिनेशन मूल प्रमाणपत्रों का दस्तावेज वेरिफिकेशन, प्रैक्टिकल, स्किल टेस्ट और डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (DME)/ रिव्यू मेडिकल एग्जामिनेशन (RME) से होकर गुजरना होगा।rn
rn
आवेदन प्रक्रियाrn
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया तय तिथियों में पूर्ण करना अनिवार्य है।rn
rn
आवेदन शुल्क rn
आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे। एससी, एसटी एवं एक्स सर्विसमैन को आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा, इन लोगों को शुल्क में छूट प्रदान की गयी है। rn