सरकारी नैकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है, बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) के तहत जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (JTA) के पद पर भर्ती (Railway Recruitment 2023) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 35 पदों को भरा जाएगा।rn
rn
तो वहीं इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 जून, 2023 तक या उससे पहले ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि उन्हे अपना आवेदन SCR के कार्यालय में जमा करना होगा। उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म Indian Railway SCR की आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
rn
शैक्षणिक योग्यताrn
1. जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (वर्क्स) (कॉन्स्टेंट/ओएल) – सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट की डिग्री या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या सिविल इंजीनियरिंग में बी.एससी की डिग्री होनी चाहिए।rn
rn
2. जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (इलेक्ट्रिकल) (ड्राइंग) (कांस्टेंट/ओएल) – बैचलर डिग्री (ए) मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग या (बी) मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के किसी भी सब स्ट्रीम का संयोजन या मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या (बी) मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के किसी भी सब स्ट्रीम का कॉम्बिनेशन होना चाहिए।rn
rn
3. जूनियर टेक्निकल एसोसिएट एस एंड टी (ड्राइंग) (कांस्टेंट/ओएल) – (ए) इलेक्ट्रिकल /इलेक्ट्रॉनिक्स / सूचना प्रौद्योगिकी/संचार इंजीनियरिंग/कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग/कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या (बी) इलेक्ट्रिकल के किसी भी सब स्ट्रीम का कॉम्बिनेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स/सूचना प्रौद्योगिकी/संचार इंजीनियरिंग / कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग/कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।rn
rn
आयु सीमा rn
- यूआर – 18-33 वर्षrn
- ओबीसी – 18-36 वर्षrn
- एससी/एसटी – 18-38 वर्ष
आवेदन शुल्क rn
- एससी/एसटी/ओबीसी/महिला/अल्पसंख्यक/ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क – 250 रुपयेrn
- अन्य उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क- 500 रुपयेrn
rn
इस आधार पर होगा चयनrn
- क्वालिफिकेशन- 55 अंकrn
- अनुभव- 30 अंकrn
- पर्सनैलिटी/इंटेलिजेंस- 15 अंक
ऐसे करें आवेदनrn
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन ‘प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी के सचिव और सीनियर कार्मिक अधिकारी (इंजीनियरिंग), प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी के कार्यालय, चौथी मंजिल, कार्मिक विभाग, रेल निलयम, दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद, पिन -500025’ को भेज सकते हैं।rn