ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है. जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है, वहीं साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं। दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। तो चलिए जानते हैं आज का राशिफल..rn
rn
मेष राशि:rn
आज का दिन अच्छा और सर्वत्र सुखमय है आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ काफी निकटता महसूस करेगे आर्थिक मोर्चे पर सावधानी ही लाभ दिलाएगी, आज आप किसी से भावनात्मक रूप से काफी जुड़े रहेगे यात्रा के योग प्रबल बने है।rn
rn
वृषभ राशि: rn
आज का दिन थोडा सा चिंताकारक लग रहा है, पैसे की अगर आवश्यकता हो तो आज कर्ज आसानी से मिल जायेगा अपने साथी अथवा परिवार के सदस्यों के साथ कोई बात बिगड़े उसके पहले आपको सतर्कता दिखाते हुए बात को सुधार लेना है, गुस्सा न करे।rn
rn
मिथुन राशि:rn
आज दिन शुभ और लाभदायक है, आज थोडा बहुत आर्थिक बोझ उतरने की संभावना लग रही है और चिंता से मुक्ति भी मिल जाएगी, आज आप अति उत्तेजित होने से बचे व्यापार व्यवसाय में तेज़ी रहेगी, लेकिन लाभ शाम के वक्त ही मिलने से आपको ख़ुशी मिल सकेगी।rn
rn
कर्क राशि:rn
आपके लिए समय अच्छा चल रहा है, आज आपको आवश्यक कामों और वस्तुओं में खर्च करना पड़ेगा, फिर भी आर्थिक व्यवस्था सुचारू ही रहेगी, आज आपको सामाजिक अथवा कोई सामूहिक कार्यो में शामिल होना पड़ सकता है, आज आप किसी को प्रणय निवेदन कर सकते है।rn
rn
सिंह राशि:rn
आज का दिन भाग्यवर्धक है निजी हित के कार्य पहले और प्राथमिकता से करे, अगर कोई व्यापारिक सौदा आपके मन के मुताबिक न लगे तो उसको नकारना या न करना ही बेहतर रहेगा, निराशा से बचे और पॉजिटिव सोचें आज अपने भावी भविष्य के विषय में शांति से बैठकर जरुर सोचे।rn
rn
कन्या राशि:rn
आज आपका दिन थोडा सा विपरीत लग रहा है, आज आपको अपनी जिम्मेदारी पूरी करने में कठिनाई हो सकती है, किसी और के झगडे से दूर रहे पैसे टके आदि को संभालना और सावधानी रखनी होगी, कम बोलने से काम बनेगे मन में कोई चिंता का बोझ न लाये और समय का इंतज़ार करे।rn
rn
तुला राशि:rn
आज दिन की शुभता दर्शाती है, आज आप काफी रोमांटिक मूड में रहेगे, आज जीवनसाथी के लिए कोई बड़ा निर्णय लेना हो तो सोच समझकर ले वैसे तो आपको हमेशा ही हंसते हुए और रोमांटिक मूड में देखा जा सकता है, मगर आज अनैतिक रिस्तो से परेशानी पैदा हो सकती है।rn
rn
वृश्चिक राशि:rn
आज दिन साधारण रहेगा, कुछ भी करो लेकिन सोचे बिना किया तो आपको पछताना भी पड़ सकता है, जिद- बहस से बचे जो चल रहा है उसे पूरा करने का प्रयास करे, व्यापर बिजनेस में कुछ रुकावट हो सकती है, मगर शाम होने के बाद शंकाओं का निराकरण हो जायेगा।rn
rn
धनु राशि:rn
आज का दिन अच्छा है, पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा कोई नया काम शुरू करने के लिए अब आपके लिए आसन बनेगा, संतान पक्ष के कारण कोई अच्छा समाचार मिल सकता है, व्यापरिकी स्थति अब धीमे धीमे सुधरेगी कही दूर दराज से शुभ समाचार मिलने से खुशिया बढ़ेगी।rn
rn
मकर राशि:rn
आज दिन मिलाजुला रहेगा, बड़े फैसले लेने का आज दिन नही है इसलिए आज जो चल रहा है उस पर ध्यान दे और आज किसी दो पक्षों में बिच बचाव में न पड़े, गुप्त शत्रु जिसमे हो सकता है कुछ आपके निजी लोग हो वो नुकशान पहुंचाने की कोशिश कर सकते है।rn
rn
कुम्भ राशि:rn
आज का दिन शानदार है, आज आपको अपने करियर के विषय में सोचना पड़ेगा क्योंकी जल्दी ही अगर आपने कुछ नहीं किया तो आगे आपको जो चल रहा है उस पर ही निर्भर रहना पड़ेगा, अधिक लोगों से मिलने में और उनसे किसी प्रकार की मदद की उम्मीद रखना ठीक नहीं है।rn
rn
मीन राशि:rn
आज का दिन अच्छा है धन स्थान और कुटुंब स्थान का चंद्रमा शुभ फल प्रदान करने वाला है, अच्छे लोगों से सम्पर्क बढेगा घर में मेहमान आने से रोनक बढेगी, आज आपको अपने परिवार के लिए कुछ आवश्यक वस्तुओं पर धन खर्च करना पड़ेगा अभी यात्रा टालना ठीक रहेगा।rn
rn