Haryana news: पानीपत पुलिस ने पकड़ा ATM उखाड़ने वाले गिरोह, हथियार, दो गाड़ियां और लूटी गई मशीनें बरामद

First Ever News Admin
2 Min Read

पानीपत पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, बता दें कि पुलिस ने ATM मशीन उखाड़ने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि गिरोह के चारों बदमाश पंजाब के पटियाला जिला के रहने वाले है। तो वहीं एसपी अजीत सिंह शेखावत ने आरोपियों से पूछताछ में जिला पानीपत की 6 वारदातों समेत सोनीपत, करनाल कुरूक्षेत्र कैथल अंबाला व पंजाब की 24 वारदातों का खुलासा हुआ है।rn

rn

पुलिस अधीक्षक अजीत शेखावत ने बताया कि पानीपत पुलिस को मई महीने में शिकायत मिली थी, कि पानीपत के गोहाना रोड पर रात को चार लोग आईसीआईसीआई बैंक की ATM मशीन को लूटकर साथ ले गए हैं। कुछ दिनों बाद फिर से मशीन लगने के बाद वारदात को दोहराया गया। फिर तीसरी बार गोहाना रोड से ही बैंक की ATM मशीन को यही गिरोह लेकर फरार हो गया। बार-बार हो रही एक ही प्रकार की वारदात से यह साफ हो गया था कि यह एक ही गिरोह के ही सदस्य हैं।

rn

हथियार, दो गाड़ियां और लूटी गई मशीनें बरामदrn

तो वहीं आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग एक फॉर्च्यूनर, एक मारूती गाड़ी, एक गैस कटर, 2 देसी पिस्तौल, एक रिवाल्वर, एक डोगा गन व 71 जिंदा रौंद बरामद किए। आरोपी 5 साल से वारदातों का अंजाम देने में सक्रिय थे, जो पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़े है। एटीएम मशीन उखाड़कर आरोपी करोड़ो रुपए की चोरी कर चुके है। rn

rn

rn

rn

Share This Article