Haryana Breaking: हरियाणा की मनोहर सरकार नें कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी राहत दी है, दरअसल सरकार नें छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतन और पेंशन ले रहे कर्मचारियों का 9 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला किया है।
rn
तो वहीं सरकार के इस फैसले के बाद महंगाई भत्ता 212 प्रतिशत से बढ़कर 221 हो गया है, राज्य के वित्त विभाग द्वारा इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। कर्मचारियों और पेंशनरों को बढ़े हुए डीए का लाभ जनवरी से मिलेगा।rn
rn
जून की तनख्वाह में होगा शामिलrn
बता दें कि हरियाणा सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जुलाई में मिलने वाली जून की तनख्वाह और पेंशन में बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता शामिल होगा। तो वहीं अच्छी बात यह भी है कि कर्मचारियों और पेंशनरों को पांच महीने का एरियर भी सरकार के द्वारा दिया जाएगा।rn
rn
हरियाणा में लागू है सातवां वेतन आयोगrn
दरअसल हरियाणा में सातवां वेतन आयोग लागू है, सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन और पेंशन ले रहे कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ता पहले ही 4{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} सरकार दे रही है। पहले इस आयोग के तहत वेतन और तनख्वाह ले रहे कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत से बढ़ाते हुए 38 से 42 प्रतिशत किया जा चुका है। तो वहीं सूबे में सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन ले रहे दो लाख 85 हजार कर्मचारियों और दो लाख 62 हजार पेंशनर्स को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है।