Biparjoy Cyclone: गुजरात की ओर बढ़ रहा बिपरजॉय: 8 हजार लोगों और 2 लाख जानवरों को सुरक्षित जगह ले जाया गया

First Ever News Admin
2 Min Read

अरब सागर में उठा तूफान बिपरजॉय गुजरात की ओर बढ़ रहा है. ये तूफान 15 जून की दोपहर को कच्छ जिले के जखौ पोर्ट से टकराने वाला है. इस दौरान 150 किमी/घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. उससे पहले अच्छी बात यह है कि तूफान कुछ कमजोर हुआ है, हालांकि यह अब भी खतरनाक ही है। कच्छ-सौराष्ट्र में तट से 10KM तक का इलाका खाली कराया जाएगा, चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के गुजरात की ओर बढ़ने के साथ ही तटीय जिले सौराष्ट्र और कच्छ में लाखों लोगों के लिए ये सप्ताह काफी भयानक होने वाला है।rn

rn

ईस्ट सेंट्रल अरब सागर से उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है ‘बिपरजॉय’rn

अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ फिलहाल ईस्ट सेंट्रल अरब सागर की खाड़ी में बना हुआ है और धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है. यह तूफान दिनांक 15 जून को सौराष्ट्र-कच्छ व आसपास के पाकिस्तान तट के ऊपर बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पहुंचने की प्रबल संभावना है. उसके बाद ‘बिपरजॉय’ के उत्तर-पूर्वी दिशा की ओर आगे बढ़ने तथा धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है। rn

Biparjoy Cyclone: गुजरात की ओर बढ़ रहा बिपरजॉय: 8 हजार लोगों और 2 लाख जानवरों को सुरक्षित जगह ले जाया गया

rn

‘बिपरजॉय’ 16 जून को राजस्थान में घुसेगाrn

16 जून को ‘बिपरजॉय’ के कमजोर होकर दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में प्रवेश करने की गुंजाइश है. इसके असर से आंधी-बारिश की गतिविधियां 15 जून दोपहर बाद ही जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में प्रारंभ होने की संभावना है. दिनांक 16 जून को इसके असर से जोधपुर, उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका है।rn

rn

इस दौरान दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में हवाओं की गति 45 से 55 किमी से 65 किमी प्रति घंटे तक दर्ज होने की संभावना है. 17 जून को भी इस सिस्टम का असर जोधपुर, उदयपुर व अजमेर संभाग व आसपास के कुछ भागों में भारी बारिश के रूप में जारी रहने की संभावना है।rn

rn

Share This Article