Delhi-Chandigarh NH जाम: 20 घंटे से डटे किसानों ने दिया अल्टीमेटम, बोले- हम बड़ा फैसला लेंगे

First Ever News Admin
2 Min Read

Farmers Protest Haryana: कुरुक्षेत्र में किसानों ने कल सोमवार दोपहर 2 बजे से जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम कर रखा है, किसानों ने हाईवे पर ही रात भी गुजारी। MSP को लेकर भाजपा-जजपा सरकार और किसान संगठन आमने-सामने हो गए हैं। किसानों ने कहा- सूरजमुखी पर MSP की घोषणा की जाए और किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी को रिहा करें, अगर ऐसा ना हुआ तो हम बड़ा फैसला लेंगे।rn

rn

हरियाणा में सूरजमुखी के सबसे रेट ज्यादा हैं- CM खट्‌टरrn

हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्‌टर की सरकार ने एक विज्ञापन जारी कर पूछा कि हरियाणा में सूरजमुखी के सबसे रेट ज्यादा हैं, फिर भी क्या राष्ट्रीय राजमार्ग रोकना जायज है? rn

Delhi-Chandigarh NH जाम: 20 घंटे से डटे किसानों ने दिया अल्टीमेटम, बोले- हम बड़ा फैसला लेंगे

rn

तो वहीं टकराव की आशंका को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने कुरुक्षेत्र में धारा 144 लगा दी है, DM शांतनु शर्मा ने कहा- जिले में लाठी-डंडे, तलवार, गंडासा आदि किसी भी तरह के घातक हथियार लेकर चलने, पेट्रोल-डीजल के बोतल में बिक्री पर रोक लगा दी गई है।rn

rn

सरकार ने सूरजमुखी की बिक्री की सच्चाई करार दिया है rn

तो वहीं का कहना है कि – हरियाणा में 38,414 एकड़ में सूरजमुखी की फसल है, 8,528 किसानों को भावांतर योजना में प्रति क्विंटल 1000 रुपए अंतरिम राहत राशि दी जाती है। अब तक 29.13 करोड़ की राशि दे चुके हैं। हरियाणा में मार्केट रेट 4,900 और 1000 रुपए सरकार की तरफ से, यानी सूरजमुखी का प्रति क्विंटल रेट 5,900 रुपए मिलता है। उसके उलट कर्नाटक में 4,077, पंजाब में 4 हजार, तमिलनाडु में 3,550, महाराष्ट्र में ,और गुजरात में 3,975 प्रति क्विंटल रेट है। सरकार ने इसे सूरजमुखी की बिक्री की सच्चाई करार दिया है। rn

Share This Article