First Ever News, Haryana News, Ideathon Haryana: हरियाणा की मनोहर लाल सरकार युवाओं के लिए हर बार नईयोजनाए लाती रहती है। इसी कड़ी में हरियाणा कौशल विकास मिशन यानी HSDM द्वारा ‘आइडियाथॉन हरियाणा’ आयोजित किया रहा है। आपको बता दें कि ‘आइडियाथॉन हरियाणा’ के लिए 5 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा।rn
rn
rn
तो वहीं इसको लेकर मिशन के प्रवक्ता ने बताया कि विभाग द्वारा ‘आइडियाथॉन हरियाणा’ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए 20 अक्टूबर से आधिकारिक पोर्टल- http://ideathonharana.in/ पर रजिस्ट्रेशन आरम्भ हो चुका है।
rn
rn
बता दें कि यह 5 नवंबर 2023 तक खुला रहेगा। साथ ही बताया कि इसमें आईटीआई और पॉलीटेक्निक संस्थानों में पढ़ने वाले तथा डिप्लोमा पास कर चुके युवा हिस्सा ले सकते हैं।rn
rn
तो वहीं यह प्रतियोगिता हरियाणा के सभी 22 जिलों के उक्त संस्थानों के युवाओं के लिए शुरू की गई है। पंजीकरण में आसानी के लिए सभी जिलों को सात जोन में विभाजित किया गया है। प्रतिभागी अपने जिले के अनुसार किसी जोनों में से प्रत्येक में तीन विजेताओं सहित कुल 21 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। rn
बता दें कि पुरस्कार वितरण में प्रत्येक जोन के लिए स्वर्ण, रजत और कांस्य पुरस्कार के रूप में क्रमशः 31,000 रुपये, 21,000 रुपये और 11,000 रुपये के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। आइडियाथॉन हरियाणा में पंजीकरण बारे विस्तृत जानकारी उक्त पोर्टल मौजूद है।rn