कैथल ITI में दाखिले शुरू, जानें कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई

First Ever News Admin
3 Min Read

हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने ITI में दाखिलों का शेड्यूल जारी कर दिया है. बता दें कि शुक्रवार सुबह से स्टूडेंट्स ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. तो वहीं कैथल में जिला स्तर पर दाखिला कमेटी का गठन कर दिया गया है। बता दें कि जिले में कुल 19 ITI हैं, जिनमें 9 गवर्नमेंट और 10 प्राइवेट ITI हैं। इन ITI में करीब 6 हजार सीटें हैं।

rn

21 जून तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन rn

ITI के जिला नोडल अधिकारी व प्रधानाचार्य सतीश मच्छाल ने बताया कि दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। दाखिले से संबंधित जानकारी के लिए संस्थान में हेल्प डेस्क भी स्थापित किया है। दाखिले के लिए 21 जून तक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन 21 जून तक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।rn

rn

युवतियों को मुफ्त दाखिला और अन्य सुविधाएं

ITI में जहां स्किल ट्रेनिंग दी जाती है, वहीं फीस नाम मात्र की ली जाती है। ITI करने वाली युवतियों को मुफ्त दाखिला दिया जाता है। सरकार की तरफ से निशुल्क बस पास की सुविधा तथा टूलकिट के तौर पर 1000 रुपए दिए जाते हैं। ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग कोर्स के तहत दाखिला लेने वाली युवतियों को 500 प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी दी जाती है।rn

दाखिले के लिए ये दस्तावेज जरुरीrn

दाखिले के लिए स्टूडेंट्स को अपना आधार कार्ड, फैमिली ID, बैंक खाता संख्या देना जरूरी है। जिले में इस वर्ष हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं में कुल 11056 विद्यार्थी पास हुए। 10वीं में कुल 9270 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। इनमें 4243 छात्र तथा 4777 छात्राएं शामिल हैं। rn

कैथल ITI में सबसे अधिक सीटेंrn

जिले में राजकीय ITI में सबसे अधिक सीटें हैं। यहां 1200 और महिला ITI कैथल में करीब 300 सीटें हैं। राजकीय ITI में जहां 28 कोर्स चलाए जा रहे हैं, वहीं महिला ITI में 8 कोर्स चलाए जा रहे हैं। कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को आधुनिक मशीनों पर प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि वे सरकारी व गैर सरकारी संस्थान में आसानी से नौकरी हासिल कर सकें।rn

rn

Share This Article