हरियाणा के फरीदाबाद में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, बता दें कि यहां एक 15 साल की बहन ने अपने 12 साल के भाई की गला दबाकर हत्या कर दी. जिसके बाद शव को चारपाई पर लिटाकर चादर से ढक दिया। rn
वहीं जब पुलिस ने लड़की से पूछताछ की तो उसने कहा कि उसके भाई ने उसे गेम खेलने के लिए मोबाइल फोन नहीं दिया था, इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी। साथ ही लड़की ने यह भी कहा कि उसके माता-पिता उसके भाई को ज्यादा प्यार करते हैं, उसे गेम खेलने के लिए मोबाइल देते थे। मैंने मोबाइल मांगा या गेम खेला तो उन्होंने मुझे डांटा।
rn
काम पर चले गए थे माता-पिताrn
पीड़ित परिवार फरीदाबाद के कोलीवाड़ा में रहता है। गुरुवार को माता-पिता काम पर चले गए। घर में बेटा और बहन अकेले थे। मृतक की मां ने बताया कि शाम को ड्यूटी से लौटे तो बेटा पलंग पर पड़ा हुआ था। हमें लगा बेटा सो रहा है। जब वह काफी देर तक नहीं उठा तो उन्होंने उसे जगाने का प्रयास किया। बच्चे के गले पर कुछ निशान नजर आ रहे हैं। तब तक आसपास के लोग भी जमा हो गए थे। बेटे के गले पर निशान देख उन्होंने अपनी बेटी को फोन लगाया। बेटी ने कहा कि वह कुछ नहीं जानती। वह छत पर चली गई। उन्होंने यहां किसी को आते-जाते भी नहीं देखा। उसे नहीं पता कि उसके भाई को क्या हुआ है?
rn
बहन ने ऐसे की भाई की हत्या
माता-पिता को शक था कि उनके बेटे के साथ कुछ गलत हुआ है। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने घर की तलाशी ली। घर में बाहरी लोगों के घुसने के कोई सबूत नहीं मिले। पुलिस को बहन पर भी शक था। युवती पहले तो हत्या से इनकार करती रही। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो बोली भाई मोबाइल फोन पर गेम खेल रहा था। मैंने कहा फोन दे दो तो उसके भाई ने पहले कहा कि थोड़ी देर बाद दूंगा। बाद में भी उसने मोबाइल नहीं दिया। गुस्से में मैंने अपने भाई का गला घोंट दिया और वह मर गया।rn