Mobile Phone Tips: अगर आपका मोबाइल बार-बार हैंग होता है तो अपनाएं ये टिप्स!

First Ever News Admin
3 Min Read

Mobile Phone Tips: आपका मोबाइल बार-बार हैंग होता रहता है? साथ ही अगर यह अचानक से गर्म होने लगे तो चिंता न करें। क्योंकि हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, बिना चूके उनका पालन करें। rn

क्या आप जानते हैं कि आपके मोबाइल का प्रोसेसर बैकग्राउंड में बहुत काम करता है? गेमिंग या मल्टीटास्किंग करते वक्त मोबाइल कई बार, बार-बार हैंग होता है। भी गरम होने लगती है। लेकिन, आपको इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं।rn

rn

स्टेप नंबर-1rn

सबसे पहले आपको सेटिंग में जाना है। इसकी चमक कम कर दें। फिर वाई-फाई स्कैनिंग, ब्लूटूथ स्कैनिंग विकल्प को बंद कर दें, ऐसा करने से आपके फोन पर बैकग्राउंड रनिंग प्रोसेस कम हो जाएगा।rn

rn

स्टेप नंबर-2 rn

दूसरा, आपको सेटिंग फिर ऐप्स में जाना होगा। यहां से आपको Google Play सर्विस को सेलेक्ट करना होगा। – इसके बाद यहां से स्टोरेज में जाएं। इसके बाद Clear Cache ऑप्शन पर टैप करें। यह आपकी जंक फाइल्स को डिलीट कर देगा। इसके बाद आपको स्टोरेज में ऐप की डिटेल्स में जाकर ऐप को डिसेबल करना होगा। फिर फोन को बंद करके दोबारा चालू करें, इससे पहले जंक फाइल्स को क्लियर करना होगा।rn

rn

स्टेप नंबर-3rn

तीसरा, आपको सेटिंग में जाकर फोन को प्रेस करना होगा। फिर आपको सॉफ्टवेयर जानकारी का चयन करना होगा। इसके बाद आप बिल्ड नंबर पर 7 बार टैप करें। यह आपके फोन पर डेवलपर विकल्प को चालू कर देगा। आप वापस जाकर इस विकल्प को एक्सेस कर सकते हैं। rn

इसे चुनते समय आपको विंडो एनिमेशन स्केल, ट्रांजिशन एनिमेशन स्केल, एनिमेटर ड्यूरेशन स्केल में जाकर .5x सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद नीचे आएं और आपको बैकअप प्रोसेस लिमिट का ऑप्शन दिखेगा। इसमें आपको ज्यादा से ज्यादा 1 प्रोसेस ऑप्शन सेलेक्ट करना है, ऐसा करने से आपके फोन के प्रोसेसर का बैकग्राउंड टास्क कम हो जाएगा।rn

rn

स्टेप नंबर-4rn

अंतिम यात्राएं क्या हैं? आपको फोन मास्टर नाम का एक ऐप डाउनलोड करना होगा। फिर इसे खोलें और फोन कूलर चुनें। इसके अलावा, आपके ऐप्स जिन्हें आपने लंबे समय से एक्सेस नहीं किया है, वे सामने आ जाएंगे। इसके बाद यहां कूल डाउन ऑप्शन पर टैप करें। फिर यह फोन को साफ करता है। rn

rn

Share This Article