आज से बदल जाएगा Delhi Metro का पूरा रूटीन, जान लें ये अपडेट

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, Delhi News, Delhi Metro: अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं, तो ये खबर आपके काम की है। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी मुताबिक दिल्ली मेट्रो 25 अक्टूबर से सप्ताह के दिनों में 40 अतिरिक्त यात्राएं चलाएगी। rn

rn

rn

दरअसल यह कदम राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP)-II उपायों को लागू किए जाने के कुछ दिनों बाद आया है। बता दें कि डीएमआरसी ने कहा- दिल्ली मेट्रो बुधवार से अपने नेटवर्क पर सप्ताह के दिनों (सोमवार-शुक्रवार) में 40 अतिरिक्त ट्रेन यात्राएं चलाएगी।rn

rn

rn

rn

तो वहीं साथ ही कहा- दिल्ली-एनसीआर में यात्रियों के बीच सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ाने की योजना बनाई गई है। डीएमआरसी (DMRC) ने कहा कि आमतौर पर दिल्ली मेट्रो हर रोज 4,300 से अधिक यात्राएं करती है।rn

rn

rn

तो वहीं इसको लेकर डीएमआरसी के प्रवक्ता ने कहा- जीआरएपी-II चरण के तहत प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा अपनाए जा रहे विभिन्न उपायों के तहत, डीएमआरसी कल से अपने नेटवर्क पर कार्यदिवसों (सोम-शुक्र) पर 40 अतिरिक्त ट्रेन यात्राएं चलाएगी।rn

rn

rn

rn

इसके साथ ही उन्होंने कहा- यह दिल्ली-एनसीआर में यात्रियों के बीच सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को तेज करने की योजना बनाई गई है। आमतौर पर, दिल्ली मेट्रो ट्रेनों द्वारा प्रतिदिन 4,300 से अधिक यात्राएं की जाती हैं।rn

rn

तो वहीं वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने कहा कि प्रतिकूल मौसम और जलवायु परिस्थितियों के कारण वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में आने के कारण दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) चरण- II लागू किया गया है।rn

rn

rn

इसने एनसीआर में औद्योगिक, वाणिज्यिक, आवासीय और कार्यालयों आदि सहित सभी क्षेत्रों में डीजी सेटों के विनियमित संचालन के लिए कार्यक्रम को सख्ती से लागू करने के लिए कहा। इसमें अतिरिक्त बेड़े को शामिल करके और आवृत्ति में वृद्धि करके सीएनजी/इलेक्ट्रिक बस और मेट्रो सेवाओं को बढ़ाने के लिए भी कहा गया। rn

rn

इसमें कहा गया है कि रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों को सर्दियों के दौरान खुले में बायोमास और एमएसडब्ल्यू जलाने से बचने के लिए सुरक्षा कर्मचारियों को आवश्यक रूप से इलेक्ट्रिक हीटर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।rn

rn

rn

TAGGED:
Share This Article