Raid: रिटायर्ड कर्मचारी के घर से निकला कुबेर का खजाना, गिनते-गिनते मशीन भी हुई खराब

Admin
2 Min Read
CBI Raid on the premises of retired railway officer

First Ever news, CBI Raid: भुवनेश्वर में सीबीआई की टीम के हाथ कुबेर का खजाना लगा है, जीं हां 17 किलोग्राम सोने के साथ ही इतने नोट मिले है कि सीबीआई अधिकारी नापते नापते थक गए, उन्होंने नोटों की गिनती के लिए मशीनों का इस्तेमाल किया गया, हालांकि उन्हें पता नहीं था कि पैसा कहां से आया है। राज्य-दर-राज्य सीबीआई देश के अलग-अलग हिस्सों में जांच कर रही है। तो चलिए आपको पूरी खबर बताते हैं…

 

 

सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी के यहां छापेमारी

बता दें कि सीबीआई ने भुवनेश्वर में एक सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी के यहां छापेमारी की है। इनके पास से अब तक कई किलो सोना और एक करोड़ 57 लाख से ज्यादा कैश बरामद हो चुका है। तो वहीं रिटायर्ड अधिकारी की संपत्ति को लेकर सीबीआई अधिकारी भी सदमे में हैं।

 

 

भारतीय रेलवे यातायात सेवा के 1989 बैच के अधिकारी हैं

दरअसल भारतीय रेलवे यातायात सेवा के पूर्व अधिकारी प्रमोद कुमार जेना भारतीय रेलवे यातायात सेवा के 1989 बैच के अधिकारी हैं। यहां 17 किलोग्राम सोना और करोड़ों में कैश मिला है। सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी के परिसरों पर छापेमारी के दौरान सीबीआई ने 1.57 करोड़ रुपये नकद, 17 किलोग्राम सोना और अन्य संपत्तियां जब्त की है।

तो वहीं रिटायर्ड अधिकारी के पास संपत्ति के कई दस्तावेज भी बरामद हुए थे। अधिकारी के घर पर अभी भी छापेमारी चल रही है।

Share This Article