School Closed: बढ़ती ठंड के चलते 15 दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी

Admin
2 Min Read
School Closed

First Ever News, School Closed: बढ़ती ठंड को लेकर सरकार ने सभी स्कूलों को लिए नए आदेश जारी किए हैं। आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत उत्तर भारत में भयंकर सर्दी का सितम जारी है।

 

 

पंजाब, हरियाणा और NCR में घना कोहरा

दरअसल पंजाब, हरियाणा और एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है जिसको देखते हुए गाजियाबाद में ठंड के कारण कक्षा 8 तक के स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया गया है। तो वहीं ये स्कूल शुक्रवार और शनिवार बंद रहेंगे।

 

 

शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों को निर्देशित किया है

जिलाधिकारी से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों की छुट्टी करने के आदेश दिए हैं। आदेश का पालन कराने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने विद्यालयों को निर्देशित किया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया कि सभी बोर्ड के विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों की 29 और 30 दिसंबर को छुट्टी रहेगी।

 

 

31 दिसंबर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक अवकाश घोषित

इससे पहले नोएडा और यूपी के स्कूलों में 31 दिसंबर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। इसके बाद स्कूल 15 जनवरी से नियमित तौर पर खोले जाएंगे।

 

Share This Article