Sapne Vs Everyone Season 1 Free Streaming: दमदार कहानी के साथ रिलीज हुई The Viral Fever की नई वेब सीरीज

Admin
2 Min Read
Sapne Vs Everyone Season 1 Free Streaming

First Ever News, Entertainment news, Sapne Vs Everyone Season 1 Free Streaming: दा वायरल फीवर (TVF) का नया वेब शो सपने वर्सेस एवरीवन सीजन 1 (Sapne Vs Everyone Season 1) फ्री में स्ट्रीम हो गया है, टीवीएफ पर आए दिन नए-नए वेब शो रिलीज होते रहते हैं, अब इसी बीच इस पर सपने वर्सेस एवरीवन नाम से एक और कॉमेडी/ड्रामा वेब शो आ गया है।

 

Sapne Vs Everyone Season 1 Cast

बता दे अरुणाभ कुमार द्वारा निर्मित सपने वर्सेस एवरीवन सीजन 1 में आपको परमवीर चीमा, अंबरीश वर्मा, सुखविंदर चहल, किरणदीप कौर, नवीन कस्तूरिया और एकलवे कश्यप जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस सीरीज के लेखक और निर्देशक अंबरीश वर्मा हैं और यह द वायरल फीवर और कॉन्टेगियस ऑनलाइन मीडिया नेटवर्क के प्रोडक्शन हाउस में बनी है।

 

कहाँ देखें सपने वर्सेस एवरीवन!

यदि आप अंबरीश वर्मा के डायरेक्शन में बनने वाले सपने वर्सेस एवरीवन शो को देखना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पांच एपिसोड की एक कॉमेडी, ड्रामा सीरीज है जिसके अब तक चार एपिसोड रिलीज किया जा चुके हैं और लोगों को ये बेहद पसंद आ रहे हैं, वही क्रिटिक्स भी इस वेबसाइट को बढ़िया रिव्यू दे रहे हैं।

 

बता दे सपने वर्सेस एवरीवन का हर एपिसोड शुक्रवार को रिलीज किया जाता है, इसका पहला एपिसोड 8 दिसंबर 2023 को रिलीज किया गया था, इसके बाद 15 दिसंबर फिर 22 दिसंबर और 29 दिसंबर को इसके अगले एपिसोड रिलीज किए गए थे।

 

अब इसका पांचवा और आखिरी एपिसोड शुक्रवार 5 जनवरी 2024 को रिलीज किया जाएगा, इसके हर एक एपिसोड की लंबाई लगभग एक घंटा है, यदि आप इसे देखना चाहते हैं तो यूट्यूब के माध्यम से टीवीएफ के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर जाकर फ्री में इंजॉय कर सकते हैं।

 

 

Share This Article