कैथल: इग्नू की जनवरी 2024 सत्र की दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभिन्न तरह के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएट पाठपक्रम में दाखिला ले सकते हैं। इग्नू के पाठ्यक्रमों की सूची एवं जानकारी वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है। दाखिले की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 है। ऐसे में निर्धारित तिथि तक पंजीकरण फार्म भरकर दाखिला ले सकते हैं। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डॉ. धर्म पाल ने बताया कि ऑनलाइन लर्निंग और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग की सुविधा इग्नू प्रदान कर रही है।