इनकम टैक्स की सबसे बड़ी रेड: 200 करोड़ कैश 23 किलो सोना, गिनते-गिनते अधिकारी समेत मशीन भी थकी

Admin
2 Min Read
Biggest Income Tax Raid: Rs 200 Crore Cash, 23 Kg Gold, Counting Officers and Machines Tired

[ez-toc]Income Tax Raid: यूपी के कानपुर में एक इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर मिले खजाने की चर्चा चारों ओर है। बता दें कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से आयकर विभाग और डीजीजीआई की रेड में इतने पैसे मिले हैं कि नोट गिनते-गिनते अफसर तो क्या, मशीनें भी थक जा रही हैं।

 

  • कानपुर के धनकुबेर पीयूष जैन के घर लगतार 36 घंटे तक चली छापेमारी,
  • नोट गिनते-गिनते अफसरों के पीसने छूट गए,
  • अब तक की छापेमारी में पीयूष जैन के घर से करीब 180 करोड़ रुपए की बरामदगी हुई है,
  • 36 घंटे तक जारी छापेमारी में करीब 27 अफसर लगे हुए थे,
  • इन पैसों के गिनने के लिए 19 मशीनों का सहारा लिया गया,
  • घर के अंदर और बाहर दोनों जगह पुलिस बलों की तैनाती थी,
  • आयकर विभाग की टीम अब भी पीयूष जैन के घर नोटों की गिनती कर रही है।
Income Tax Raid
Income Tax Raid

 

लगे हैं ये आरोप

 

  • पीयूष जैन पर आरोप है कई फर्ज़ी फर्मों के नाम से बिल बनाकर कंपनी ने करोड़ों रुपयों की जीएसटी चोरी की है,
  • पीयूष के घर से 200 से अधिक फर्जी इनवॉइस और ई-वे बिल मिले हैं,
  • पीयूष जैन के घर में बड़ी तादाद में बक्से मंगवाये गए हैं,
  • छापेमारी के दौरान जीएसटी चोरी का भारी खेल सामने आया है।
Income Tax Raid
Income Tax Raid

 

जानें कौन हैं पीयूष जैन

  • पीयूष जैन कनौज के बड़े व्यापारियों में शुमार हैं,
  • वे 40 से ज्‍यादा कंपनियों के मालिक हैं,
  • इनमें से दो कंपनियां मिडिल ईस्ट में हैं,
  • कन्‍नौज में पीयुष की परफ्यूम फैक्‍ट्री, कोल्‍ड स्‍टोरेज और पेट्रोल पंप भी हैं,
  • मुम्बई में पीयूष का हेड ऑफिस है,
  • साथ ही वहां उनका एक बंगला भी है,
  • पीयूष जैन इत्र का सारा बिजनेस मुंबई से करते हैं,
  • यहीं से इनका इत्र विदेशों में भी भेजा जाता है।
Share This Article