नई दिल्ली: इंडिगो ने विमान ईंधन को कीमतों में कमी के बाद ईंधन शुल्क वसुली बंद करने की घोषणा की है।
- इससे लंबी दूरी के टिकट 1,000 रुपये तक सस्ते हो सकते हैं,
- इंडिगो ने कहा- कंपनी 500 किमी की दूरी पर 300, 501 से 1,000 किमी पर 400 रुपये,
- 1101 से 1,500 किमी पर 550 रुपये,
- 1,501 से 2,500 किमी पर 650 रुपये,
- 2,501 से 3,500 किमी पर 800 रुपये,
- उसके बाद की दूरी पर 1,000 रुपये ईंधन शुल्क लिया जाता है,
- नवंबर में 78.76 लाख यात्रियों ने इंडिगो से यात्रा की थी।