बागेश्वर वाले धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे अमृतसर, स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका

First Ever News Admin
1 Min Read

First Ever news, Punjab News, Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra Shastri: बागेश्वर वाले धीरेंद्र शास्त्री आज अमृतसर पहुंचे, जहां उन्होने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका। आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के बाबा श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए, तो वहीं इस दौरान उन्होने पीली पगड़ी पहनी हुई थी। इस दौरान शास्त्री ने स्वर्ण मंदिर में कड़ाह प्रसाद की देग करवाई और और माथा टेकते हुए श्री गुरु ग्रंथ साहिब के लिए एक सुंदर रुमाला साहिब भेंट किया।

rn

इस मौके पर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मैंने आज पगड़ी पहनी है, यह पंजाब की परम्परा है। मुझे पंजाब आकर बहुत अच्छा लगा। आपको बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री 21 से 23 अक्तूबर तक पठानकोट में समागम में शिरकत करेंगे। rn

rn

तो वहीं इस मौके पर उनके साथ गायक इंद्रजीत सिंह निक्कू भी मौजूद थे। बागेश्वर बाबा ने कहा- वह पठानकोट में तीन दिवसीय भागवत कथा व कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पंजाब आए हैं। इसके बाद उन्होंने कहा- सनातन धर्म और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की कृपा बनी रहनी चाहिए। इसके बाद कहा गुरुओं की धरती पंजाब आकर उनको बहुत अच्छा लगा है। rn

Share This Article