10 वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, यहां करें फटाफट आवेदन, जाने पूरी प्रोसेस

First Ever News Admin
2 Min Read

First Evers News, Assam Rifles Bharti 2023: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। आपको बता दें कि असम राइफल्स में टेक्निकल और ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। rn

rn

तो वहीं आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख 21 अक्टूबर है और आवेदन की अंतिम तिथि 19 नवंबर है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन आधिकारिक वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।rn

rn

rn

जरुरी तिथिrn

  • नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 10 अक्टूबर 2023rn
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू- 21 अक्टूबर 2023rn
  • आखिरी तारीख- 19 नवंबर 2023rn

rn

rn

असम राइफल्स लिखित परीक्षा/पीएसटी/पीटी/स्किल टेस्ट- 18 दिसंबर 2023rn

rn

rn



आयु सीमा rn

आयु 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए (01 जनवरी 2023 तक)rn

rn



आवेदन के लिए योग्यता rn

संबंधित क्षेत्र में आईटीआई डिप्लोमा और 10वीं का पासिंग सर्टिफिकेट रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।rn

rn



आवेदन प्रक्रिया rn

  • सबसे पहले असम राइफल्स की ऑफिसियल वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर जाएं,rn
  • उसके बाद ‘Join Assam Rifles Section’ के लिंक पर क्लिक करें,rn
  • अब आपको Assam Rifles Technical and Tradesmen 2023 सिलेक्ट करना होगा,rn
  • इसको बाद आप रजिस्ट्रेशन करें और एप्लिकेशन फॉर्म भरें,rn
  • अब अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें, औऱ आवेदन फीस भर दें और फिर सबमिट कर दें,rn
  • तो वहीं सबमिट होने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें।rn

rn

rn

TAGGED:
Share This Article
Notifications Powered By Aplu
Notifications Powered By Aplu