First Ever News, rapidx train: आज यानी 20 अक्टूबर 2023 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली वालों को बड़ी सौगात दी है। आपको बता दें कि PM मोदी ने साहिबाबाद से देश की पहली रैपिड रेल ‘नमो भारत’ को हरी झंडी दिखाई। rn
PM ने स्कूली बच्चों और चालक दल से की बातचीतrn
दरअसल आज PM मोदी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन कर दिया है। तो वहीं इसके बाद पीएम मोदी ने साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली रैपिडएक्स ट्रेन ‘नमो भारत’ में स्कूली बच्चों और चालक दल से बातचीत भी की। rn
rn
रफ्तार 160 किमी प्रति घंटा होगी rn
आपको बता दें कि पहले फेज में दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के 17 किमी लंबे प्राथमिक खंड को शुरू किया गया है। तो वहीं इस ट्रेन से शूर होने से इसकी अधिकतम रफ्तार 160 किमी प्रति घंटा होगी. यह 60 मिनट में 100 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकेगी।rn
rn
रैपिडेक्स ट्रेन का नाम बदलकर ‘नमो भारत’ रखाrn
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने इस रैपिडेक्स ट्रेन का नाम बदलकर ‘नमो भारत’ रखने का फैसला किया है। तो वहीं उद्घाटन के बाद इस ट्रेन 21 अक्टूबर से आम यात्री भी इस ट्रेन से सफर का आनंद ले सकेंगे।rn
साथ ही इस ट्रेन के शुरू होने से पहले फेज में दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के 17 किमी लंबे प्राथमिक खंड को शुरू किया जाएगा। इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किमी है, जिसमें से 14 किमी का हिस्सा दिल्ली में है जबकि 68 किमी का हिस्सा उत्तर प्रदेश में है।rn
दिल्ली वालों को होगी आसानीrn
आपको बता दें कि इस ट्रेन को शुरू होने के बाद आम यात्री कल यानी शनिवार से यात्रा कर सकेंगे। न्यूनता किराया 20 रूपया रखा गया है, इस ट्रेन को शुरू होने से मेरठ और दिल्ली आने जाने वाले लोगों को काफी आसानी होगी।rn
rn