CBI Operation Chakra 2: देश के 11 राज्यों में 76 जगहों पर CBI की छापेमारी, सबसे बड़ा इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड मामला

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, CBI Operation Chakra 2, financial crimes: देश के 11 राज्यों में 76 जगहों पर CBI ने छापेमारी की है। आपको बता दें कि साइबर क्राइम पर नकेल कसने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी CBI ने बुधवार 19 अक्टूबर को देशव्यापी अभियान ‘ऑपरेशन चक्र 2’ चलाया है।rn

इन राज्यों में की छापेमारी

इसी कड़ी में अलग-अलग राज्यों (मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, बिहार, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और वेस्ट बंगाल) समेत 76 जगहों पर छापेमारी की है। तो वहीं साइबर क्राइम में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ की गई, साथ ही केंद्रीय जांच एजेंसी ने 5 मामले भी दर्ज किए हैं। rn

rn

इनकी शिकायत पर हुई कार्रवाईrn

दरअसल CBI ने यह बड़ी कार्रवाई अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट की शिकायत पर की है। इस दौरान सीबीआई के मुताबिक तलाशी के दौरान 32 मोबाइल फोन, 48 लैपटॉप, दो सर्वर की तस्वीरें, 33 सिम कार्ड और पेन ड्राइव जब्त किए हैं। साथ ही इस दौरान सीबीआई ने कई बैंक खातों को भी फ्रीज किया है।rn

rn

ऐसे ठगते थे लोगों को rn

आपको बता दें कि सीबीआई ने 15 ईमेल खातों की डिटेल को भी जब्त किया है, तो वहीं इसमें आरोपियों की उस साजिश का भी पता चला है जिससे वो लोगों को ठगने का काम करते हैं।rn

rn

ठगी करने वाले 9 कॉल सेंटर rn

आपको बता दें कि इंटरनेशनल टेक स्पोर्ट फ्रॉड स्कैम के दो मामले भी सामने आए हैं, आरोपी 5 राज्यों जिनमें केंद्रशासित प्रदेशों में भी 9 कॉल सेंटरों को चलाया जा रहा था। आरोपी टेक्नीकल स्पोर्ट प्रतिनिधियों के रूप में खुद को पेश करके आर्गेनाइज्ड तरीके से विदेशी नागरिकों को शिकार बनाते थे।rn

rn

Share This Article