Rajsi Verma Web Series List: राजसी वर्मा भारतीय एक्ट्रेस और मॉडल हैं, इन्होंने अपने करियर में कई बॉलीवुड फिल्म वेब सीरीज और टीवी सीरियल में काम किया है, आज एक्ट्रेस के लाखों चाहने वाले हैं जो इन्हें हमेशा पर्दे पर देखना चाहते हैं।
राजसी वर्मा अपने हॉट फिगर और रोमांटिक किरदार के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती हैं, आज हम आपको एक्ट्रेस की उन फिल्म और वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं जिनमें इन्होंने अपने बोल्ड लुक से दर्शकों को दीवाना बनाया है।
सनी लियोन के साथ की थी करियर की शुरुआत!
11 अक्टूबर सन् 1989 को मुंबई, महाराष्ट्र में जन्मी राजसी वर्मा काफी कम उम्र से ही एक्टिंग में रुचि लेने लगी थी, यह स्कूल और कॉलेज में होने वाले सभी फंक्शन में हिस्सा लेती थी और अपने अभिनय का प्रदर्शन करती थी। वह सीरियलों में छोटे-मोटे सीन करने लगीं और उनकी यही एक्टिंग स्किल ने इन्हें बॉलीवुड में काम करने का मौका दिलवाया।
ऑडिशन के बाद साल 2016 में राजसी वर्मा को रोमांटिक, थ्रिलर फिल्म ‘बेईमान लव’ फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन और एक्टर रजनीश दुग्गल के साथ काम करने का मौका मिला। इस फिल्म से एक्ट्रेस के करियर की शुरुआत हुई और अगले साल 2017 में इन्होंने ‘लेफ्टी’ फिल्म में डॉक्टर का किरदार निभाया।
वही उनके ओटीटी करियर की शुरुआत साल 2019 में आई मशहूर वेब सीरीज ‘चारमसुख मां और बेटी’ से हुई। इस सीरीज में राजसी ने एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन दिए जिसने सभी को दीवाना बना दिया।
इन फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं राजसी वर्मा!
राजसी वर्मा ने अब तक बेइमान प्यार, फीता, जलेबी और लेफ्टी जैसी कई फिल्मों में काम किया है, वही वेब सीरीज की बात करें तो इनको चारमसुख माँ और बेटी, चरमसुख सौतेला प्यार, शिकारी, वोह टीचर हिंदी, चारमसुख सेक्स शिक्षा, खिड़की, रहस्य, शौर्य, पलंग तोड़ डबल धमाका जैसी वेब सीरीज में देखा गया है।
इसके अलावा राजसी के टीवी सीरियल के बारे में बात करें तो ये अब तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा, हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल, दीया और बाती हम, ये है मोहब्बतें, कसम तेरे प्यार की, दिल से दिल तक, डरावना संचिका पापा बाई चांस, क्राइम पेट्रोल और तंत्र जैसे कई धारावाहिकों का हिस्सा रह चुकी हैं।