धमाल मचाने आ रहा है ‘Aspirants’ का नया सीजन, जानें कब है वर्ल्डवाइड प्रीमियर

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, intertainment News, Upcoming web series on OTT, OTT web series Aspirants season2: आज का समय ओटीटी (OTT) का चल रहा है, हम बात करने जा रहे है ओटीटी पर एस्पिरेंट्स के नए सीजन की। आपको बता दें कि एस्पिरेंट्स सीजन-2 ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है।rn

rn

आपको बता दें कि प्राइम वीडियो ने ‘एस्पिरेंट्स’ के लेटेस्ट सीजन के वर्ल्डवाइड प्रीमियर की डेट की घोषणा कर दी है। दऱअसल 25 अक्टूबर को इसका प्रीमियर होगा। तो वहीं ‘एस्पिरेंट्स’ का अगला सीजन इसके किरदारों अभिलाष, गुरी और संदीप की जर्नी को फॉलो करेगा, जिससे वे प्यार, करियर, महत्वाकांक्षा और सपनों के जरिए जीवन में आगे बढ़ते हैं।rn

rn

rn

आपको इसमें बहुत ही ज्यादा रिस्क है, लेकिन इसे देखने में मजा भी दोगुना आएगा। बता दें कि द वायरल फीवर (TVF) द्वारा निर्मित इस शो को अपूर्व सिंह कार्की ने निर्देशित किया है। सीरीज से नवीन कस्तूरिया, शिवांकित सिंह परिहार, अभिलाष थपलियाल, सनी हिंदुजा और नमिता दुबे सहित लोगों के पसंदीदा कलाकार वापसी कर रहे हैं।rn

rn

तो वहीं ‘एस्पिरेंट्स’ आज के जमाने की सीरीज है, जिससे लोग कनेक्ट करेंगे, जो अपने किरदारों के जरिए दोस्ती, प्यार और महत्वाकांक्षा पर एक बारीक नजरिए को खूबसूरती से सामने लाता है।rn

rn

आपको बता दें कि टीवीएफ ओरिजिनल्स के प्रमुख श्रेयांश पांडे ने कहा- हमें वास्तव में सालों से बनाए गए अलग-अलग कॉन्टेंट पर गर्व है, जिसमें ‘एस्पिरेंट्स’ ने 9.2 की प्रभावशाली रेटिंग के साथ पूरे भारत में आईएमडीबी चार्ट में टॉप पोजिशन हासिल की है।rn

rn

उन्होने कहा- ‘एस्पिरेंट्स’ मानवीय आकांक्षाओं, दोस्ती और महत्वाकांक्षा और बड़ी सोच की ताकत की एक दिलचस्प कहानी है। तो वहीं प्राइम वीडियो और टीवीएफ की अब तक एक मजबूत यात्रा रही है और हमें उम्मीद है कि हमारे इस प्रोजेक्ट का नया सीजन किएटर्स के रूप में हमारे काम में नए आयाम जोड़ेगा। rn

rn

बता दें कि प्रीक्वल की शानदार सफलता के बाद, लोग अब 25 अक्टूबर से शुरू होने वाले ‘एस्पिरेंट्स’ के नए सीजन को देखने के लिए रोमांचित हैं।rn

rn

rn

Share This Article
Notifications Powered By Aplu
Notifications Powered By Aplu