First Ever News, Jharkhand News, Ranchi Gang Rape: केंद्र की मोदी सरकार और राज्य सरकारें भले ही बेटियों की सुरक्षा के लाख दावे करती हो, लेकिन बेटियों के साथ दरिंदगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला झारखंड से सामने आया है। आपको बता दें कि यहां रांची के इटकी में एक 15 वर्षीय नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ छह दोस्तों ने गैंगरेप की गिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
rn
तो वहीं बताया जा रहा है कि आरोपियों में पांच लड़के नाबालिग हैं। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद पांच नाबालिगों को बाल सुधार गृह और एक वयस्क आरोपी को जेल भेजा गया है। rn
rn
आरोपियों ने ऐसे दिया वारदात को अंजामrn
बताया जा रहा है कि दोस्त उसे घुमाने के नाम पर पहले ट्रेन से लोहरदगा ले गए, उसके बाद वहां से लौटने के बाद शाम में स्कूटी से इटकी के विंधानी पतरा जंगल ले गए और वहां उसके साथ पूरी रात हैवानियत की गई। जिसके बाद लड़की बेहोश हो गई तो सभी दोस्त उसे जगल में ही छोड़कर भाग गए। तो वहीं पीड़िता को जब सुबह होश आया तो उसने खुद को अर्धनग्न अवस्था में पाया। rn
rn
पीड़िता ने थाने पहुंचकर बताई घटनाrn
पीड़िता ने किसी तरह थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना बताई, जिसके बाद उसके बयान पर पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई। तो वहीं पीड़िता का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया है। rn
फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को जेल भेज दिया है, बाकियों को बाल सुधार गृह भेज है। rn
rn