Vijay Varma Kareena Kapoor Romantic Scene: करीना कपूर खान के अपने से 6 साल छोटे एक्टर के साथ दिए रोमांटिक सीन के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनको देखकर फैंस के अलग-अलग रिएक्सन आ रहे हैं।तो चलिए आपको बताते है कि आखिर पूरा मामला क्या है…
दऱअसल पिछले साल करीना कपूर खान के जन्मदिन के अवसर पर ओटीटी पर उनकी पहली फिल्म ‘जाने जान’ भी रिलीज की गई थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस करीना के साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी नजर आ रहे हैं। करीना कपूर की ये पहली फिल्म है थी जो OTT में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विजय वर्मा और करीना कपूर रोमांस करते नजर आ रहे है, एक्टर ने बताया की कैसे बेबो के साथ रोमांटिक सीन करते समय उनकी हालत गंभीर हो गई थी।
विजय वर्मा ने ये कहा-
तो वहीं विजय वर्मा ने बताया की करीना के साथ रोमांस सीन करते समय उन्हें काफी घबराहट हो रही थी। दरसअल हाल ही में एक्टर विजय वर्मा’शहनाज गिल के शो देशी बॉयज विथ शहनाज गिल में सीन को लेकर खुलकर बात की। एक्टर ने कहा की फिल्म में एक सीन से काफी घबरा गए थे. एक्ट्रेस करीना उन्हें घूरकर देखती है और गाना जाती है। एक्टर ने कहा- जैसे ही वो सीन आया मेरे पसीना छूट गया। उन्हें हैंडल करने बेहद मुश्किल है, वो बेहद हॉट है। एक्टर ने कहा- वो बहुत खूबसूरत और करिश्माई है, यही है जो उन्हें और कातिलाना बनती है ।