नया साल यानी साल 2024 की शुरुआत होते ही फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर आ रही है। बता दें कि एक बड़ी एक्ट्रेस की मौत की खबर आ रही है। एक्ट्रेस लुआना एंड्रेड 29 साल की थीं, और दिल का दौरा पड़ने से एक्ट्रेस की मौत हुई है।
ये बताया जा रहा मौत का कारण
एक्ट्रेस साओ पाउलो की रहने वाली लुआना एंड्रेड लिपोसेक्शन सर्जरी करा रही थीं, एक्ट्रेस के निधन पर ब्राजीलियाई फुटबॉल खिलाड़ी नेमार ने दुख जाहिर किया है। तो वहीं रिपोर्ट्स की माने को लुआना एंड्रेड सैन लुइस अस्पताल में लिपोसेक्शन सर्जरी करा रही थीं, इसी कॉस्नेटिक सर्जरी के दौरान उन्हें दिल के दौरे पड़ना शुरू हुए, जिससे सर्जरी बीच में ही रोक दी गई। इसके बाद बाद सुबह तड़के उनकी मौत हो गई।
बताया गया कि सर्जरी रोकनी पड़ी और जांच में बड़े स्तर पर Pulmonary Embolism का पता चला। इसके अलावा कहा गया कि इसके बाद लुआना को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था। उन्हें इस दौरान दवा के साथ हेमोडायनेमिक उपचार दिया जा रहा था।
Actress luandradel Instagram- https://www.instagram.com/luandradel/?utm_source=ig_embed&ig_rid=64447526-771c-4b5f-a899-4cfc9a3b6dbe